बिजली बिल को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन! भूपेश ने कहा-लग रहा 440 वोल्ट का झटका

By : hashtagu, Last Updated : July 8, 2024 | 5:17 pm

रायपुर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Former CM Bhupesh Baghel) ने बयान दिया है कि बिजली बिल देखकर लोगों को 440 वोल्ट का झटका लग रहा है। अघोषित बिजली कटौती और दरों में बढ़ोतरी से जनता परेशान है। दीपक बैज ने कहा- कांग्रेस कार्यकाल में 1 पैसा बिजली बिल में नहीं बढ़ाया गया। बता दें रायपुर के बिजली दफ्तर (Unannounced power cut) के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेसी पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

  • छत्तीसगढ़ में बिजली कटौती और दरों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर कांग्रेस प्रदेशभर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रही है। दुर्ग के पॉवर हाउस में कांग्रेसी धरने पर बैठे हैं। बिलासपुर के जरहाभाठा स्थित राजीव गांधी चौक पर भी प्रदर्शन जारी है। रायगढ़ के रामनिवास टॉकीज के पास भी कांग्रेसी नारेबाजी कर रहे हैं।

साय सरकार में सांय-सांय बिजली कटौती- कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मंत्रियों समेत तमाम बड़े नेता बिजली कटौती पर सवाल उठा रहे हैं। बघेल लगातार अपने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश की बिजली व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा था कि साय सरकार में सांय-सांय बिजली कटौती हो रही है।

यह भी पढ़ें : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा का दावा, कहा- हरियाणा में बनेगी कांग्रेस की सरकार….कुनबा बढ़ रहा