18 अप्रैल को ‘कृषि विश्वविद्यालय’ में दीक्षांत समारोह, भूपेश बांटेंगे उपाधि

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (Indira Gandhi Agricultural University) का दीक्षांत समारोह के आयोजन की तैयारी अंतिम चरणों में हैं। ये समारोह 18 अप्रैल को विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित होगा।

  • Written By:
  • Publish Date - April 15, 2023 / 02:10 PM IST

रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (Indira Gandhi Agricultural University) का दीक्षांत समारोह के आयोजन की तैयारी अंतिम चरणों में हैं। ये समारोह 18 अप्रैल को विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित होगा। इस आयोजन में राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन (Governor Biswa Bhushan Harichandan) और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे।लगभग 6 हजार छात्रों को उपाधियां दी जाएगी। जिनमें 2015-16 से लेकर वर्ष 2021-22 तक के सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों शामिल होंगे।

टॉपर्स को मिलेगा मेडल

अलग-अलग विभागों के टॉपर स्टूडेंट्स को गोल्ड सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल दिए जाएंगे। जिनमें 62 गोल्ड,140 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल पाने वाले छात्र-छात्राएं होंगे। कार्यक्रम के दौरान भव्य दीक्षांत शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। जिसमें उपाधियां प्राप्त सभी विद्यार्थी शामिल होंगे।

कार्यक्रम के लिए ड्रेस कोड

दीक्षांत समारोह में उपाधि लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए ड्रेस कोड तय किया गया है। जिसमें छात्र कोसे रंग अथवा ऑफ वाईट रंग का कुर्ता और सफेद पायजामा पहनेंगे, तो वहीं छात्राएं कोसे रंग या ऑफ वाईट रंग की साड़ी पहनेंगी। दीक्षांत समारोह के अतिथि कोसे रंग का जैकेट पहनेंगे।

6 हजार के करीब स्टूडेंट्स

कृषि विश्वविद्यालय के इस समारोह में उपाधि प्राप्त करने के लिए ग्रेजुएशन के उत्तीर्ण 4 हजार 522, पोस्ट ग्रेजुएशन के उत्तीर्ण 1 हजार 158 तथा शोधकार्य(PHD) कर चुके 247 शोधार्थियों ने पंजीयन कराया है। इसमें से 2015-16 से लेकर साल 2021-22 तक कृषि विश्वविद्यालय के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को पदक और उपाधियां बांटी जाएगी।

इस कार्यक्रम के अध्यक्ष इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति और राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन होंगे। साथ ही मुख्य अतिथि सीएम भूपेश बघेल होंगे। कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे,भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के पूर्व महानिदेशक डॉ. त्रिलोचन महापात्रा और कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे।