Chhattisgarh : सामान्य से दो डिग्री गिरा पारा, ठंड बढ़ी

आखिरकार छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में ठंड का असर नजर आया शुरू हो गया है. प्रदेश के कई जिलों में सामान्य से दो डिग्री तक नीचे तापमान

  • Written By:
  • Updated On - November 25, 2024 / 10:52 AM IST

रायपुर। आखिरकार छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में ठंड का असर नजर आया शुरू हो गया है. प्रदेश के कई जिलों में सामान्य से दो डिग्री तक नीचे तापमान (Temperature down to two degrees) पहुंच गया है. इसके साथ ही आगामी पांच दिनों तक तापमान में विशेष बदलाव आने की आशंका कम है

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर में न्यूनतम 8 डिग्री, तो वहीं राजधानी रायपुर में 14.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. पेंड्रारोड में 9.6 डिग्री, दुर्ग में 12 डिग्री, जगदलपुर में 14 डिग्री और बिलासपुर में 14.4 डिग्री तक पारा नीचे लुढ़क गया. यही नहीं सरगुजा संभाग के 1-2 जिलों में शीत लहर चलने की आशंका जताई गई है।

यह भी पढ़ें : कई रोचक किस्सों से भरी है दास्तान-ए-हेमलता, प्रामाणिक जीवनी का दिल्ली में लोकार्पण