रायपुर। एक वो वक्त था, जब विजय शर्मा (Vijay Sharma) आवाम की आवाज बने और आंदोलन की लहर कवर्धा ही नहीं पूरे प्रदेश में पैदा कर दी। वैसे कवर्धा विधानसभा तो उनके आंदोलन के बाद ही कवर्धा नंबर आता है। इसके पूर्व विधानसभा चुनाव (Assembly elections) से दो साल पूर्व ही विजय शर्मा बीजेपी संगठन के पदाधिकारी के रूप में सत्ता पर आसीन कांग्रेस को हर मुद्दे पर घेरने में जुटे थे। उन्होंने प्रदेश के हर जिले में पहुंचे, जहां उन्होंने जनता के नब्ज को पहचाना और साथ ही कार्यकर्ताओं में जोश और उमंग पैदा किया। साथ ही विश्वास दिलाया कि मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं और पूर्ववर्ती रमन सरकार के 15 साल के कामों को लेकर जाएंगे। घर-घर जाकर बताएंगे, मोदी की योजना और कांग्रेस सरकार की नीतियों के बारे में। ऐसा करने से निश्चित तौर पर बीजेपी की सरकार बनेगी। इस विश्वास के दम में बीजेपी संगठन कार्यकर्ताओं की टीम जिले-जिले में उतरी। नतीजा बीजेपी को भारी जीत मिली।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बाईक रैली ठाकुरदेव चौक के पास पहुंचा। जहां पर विभिन्न संगठनों के द्वारा बूंदी की लडुडुओं से तौल कर उनका अभिनंदन किया। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा का स्वागत काफिला गुरूद्वारा पहुंचा। वहां पर उन्होंने मत्था टेक कर राज्य की प्रगति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। स्वागत के क्रम में श्री शर्मा के कबीरधाम जिले के ग्राम अगरी, दशरंगपुर, पनेका,इंदौरी, धरमपुरा, बिरकोना, रानी सागर, छिरहा पहुंचने पर ग्रामीणजनों और समाज प्रमुखों ने उनका भव्य स्वागत किया। श्री शर्मा का स्वागत साहू समाज, कुर्मी समाज, मरार पटेल समाज, गांेड समाज, बैगा समाज, सतनामी समाज, अहिवार समाज, राजपूत समाज, ब्राह्मण समाज सहित विभिन्न समाज के लोगों ने किया।
यह भी पढ़ें : Untold Story : सियासी ‘अग्निकुंड’ में तपे 3 महारथी! BJP ने क्यों की ‘इनकी’ ताजपोशी