झीरम घाटी कांड के दोषियों को सरकार जल्द लाएगी सामने: डिप्टी सीएम विजय शर्मा

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पांच साल तक केवल सबूत होने का दावा किया, लेकिन कार्रवाई नहीं की।

  • Written By:
  • Publish Date - June 13, 2025 / 02:04 PM IST

Raipur: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा (Vijay Sharma) ने गुरुवार को बस्तर दौरे के दौरान कहा कि झीरम घाटी हमले के दोषियों को भाजपा सरकार जल्द जनता के सामने लाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पांच साल तक केवल सबूत होने का दावा किया, लेकिन कार्रवाई नहीं की।

शर्मा ने सवाल उठाया कि बघेल सरकार में झीरम हमले में मारे गए तत्कालीन पीसीसी अध्यक्ष नंदकुमार पटेल के बेटे उमेश पटेल खुद मंत्री रहे, फिर भी सरकार सच्चाई सामने नहीं ला सकी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वर्तमान सरकार इस मामले में निर्णायक कदम उठाएगी।

“2026 से पहले खत्म होंगे सशस्त्र नक्सली”

शर्मा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा तय की गई नक्सलमुक्ति की डेडलाइन—31 मार्च 2026—का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे पहले सभी सशस्त्र नक्सलियों का सफाया कर दिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जो नक्सली अपनी जान बचाना चाहते हैं, वे आत्मसमर्पण कर दें, वरना सुरक्षा बलों की गोलियों से उनका अंत तय है।

यह बयान उन्होंने भाजपा कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए दिया।

इस दौरान उनके साथ वनमंत्री केदार कश्यप, पूर्व विधायक संतोष बाफना, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल और जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप सहित कई नेता मौजूद थे।