छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के IED ब्लास्ट में CRPF जवान घायल

By : dineshakula, Last Updated : November 9, 2025 | 4:46 pm

सुकमा (छत्तीसगढ़), 9 नवंबर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में रविवार दोपहर CRPF के 74वीं बटालियन के एक जवान के घायल होने की खबर है। जवान नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED विस्फोट में जख्मी हुआ।

घटना दोपहर करीब 1:45 बजे की है, जब सुरक्षा बलों की टीम फुलबगड़ी थाना क्षेत्र के गोगुंडा पहाड़ी इलाके में एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन पर निकली हुई थी। इसी दौरान जवान अनजाने में प्रेशर IED की चपेट में आ गया, जिससे उसके पैरों में गंभीर चोटें आईं

घायल जवान को मौके पर प्राथमिक इलाज के बाद एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली अक्सर जंगलों और कच्चे रास्तों पर सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए IED लगाते हैं। बस्तर संभाग के सात जिलों में इस तरह की घटनाएं आम हैं और कई बार स्थानीय नागरिक भी इन जालों का शिकार बन चुके हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले 9 जून को भी सुकमा जिले के एक पत्थर खदान क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED विस्फोट में कांटा डिवीजन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे की मौत हो गई थी, जबकि दो अधिकारी घायल हुए थे।