रायपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले स्थित कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब(Head constable Talib) की 32 वर्षीय मेहुफैज पत्नी और 11 वर्षीय आलिया शेख बिटिया की हत्या कर दी गई है। प्रधान आरक्षक की पत्नी और बिटिया का शव उनके घर से करीब दो कि किलोमीटर दूर स्थित सड़क के किनारे मिलने की खबर है।
सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या की वारदात सामने आई है। दोनों के ही शव सड़क के दोनों किनारे लहूलुहान अवस्था मे पड़े मिले हैं। पुलिस को आशंका है कि वारदात को अंजाम कुलदीप साहू(Kuldeep Sahu) नामक व्यक्ति ने दिया है।
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले स्थित कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब की 32 वर्षीय मेहुफैज पत्नी और 11 वर्षीय आलिया शेख बिटिया की हत्या कर दी गई है। प्रधान आरक्षक की पत्नी और बिटिया का शव उनके घर से करीब दो कि किलोमीटर दूर स्थित सड़क के किनारे मिलने की खबर है।
देर शाम आरक्षक पर उड़ेला था गर्म तेल
बीते रविवार की शाम को जबकि प्रधान आरक्षक तालिब और आरक्षक घनश्याम सोनवानी चौपाटी पर खड़े थे। तब अचानक कुलदीप ने बिरयानी सेंटर से कहाड़ी पर मौजूद गर्म तेल सिपाही घनश्याम पर उड़ेल दिया। बेहद गंभीर हालत में घनश्याम सोनवानी को उपचार के लिए अस्पताल दाखिल कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।