आगजनी की घटना के आरोपियों को डहरिया ने बता दिया फ्रीडम फाइटर, इधर टंकराम ने कहा ये शहीदों का अपमान

By : hashtagu, Last Updated : December 12, 2024 | 10:51 pm

बलौदाबाजार। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया(Congress leader and former minister Dr. Shivkumar Dahria) ने 10 जून को बलौदाबाजार में हुई आगजनी घटना में शामिल सतनामी समाज के लोगों को ‘फ्रीडम फाइटर’ (People of Satnami community are called ‘Freedom Fighters’)बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि इन लोगों को सम्मान के साथ रिहा किया जाना चाहिए. डहरिया के इस बयान पर मंत्री टंकराम वर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि शिवकुमार डहरिया का यह बयान देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों का अपमान है। वह अपने राजनीतिक रोटी सेकने इस तरह का बयान दे रहे हैं।

पूर्व मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया का गुरुवार को बड़ा बयान सतनामी समाज को लेकर आया है, जहां उन्होंने बलौदाबाजार में हुए 10 जून की आगजनी घटना में शामिल सतनामी समाज के लोगों को फ्रीडम फाइटर कहा है. वहीं उन्होंने उनके रिहाई पर सम्मान करने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि सतनामी समाज हमेशा कांग्रेस की समर्थक रही है और इसलिए भाजपा की सरकार सतनामी समाज सहित कांग्रेस जनों को प्रताडि़त कर रही है।
उनके इस बयान पर प्रदेश के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया का 10 जून को बलौदाबाजार आगजनी घटना में शामिल लोगों को फ्रीडम फाइटर कहना देश की आजादी में कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों का अपमान है. शिवकुमार डहरिया अपनी राजनीतिक रोटी सेकने इस तरह का बयान दे रहे हैं, उन्हें इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए।

यह भी पढ़ें:  केन्द्रीय मंत्री श्री जे.पी. नड्डा 13 दिसम्बर को राजधानी रायपुर में जनादेश परब सहित अन्य विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल