विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश में उल्लेखनीय काम हुआ : अरुण साव

By : hashtagu, Last Updated : December 12, 2024 | 11:07 pm

रायपुर, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव(Chhattisgarh Deputy Chief Minister Arun Sao) ने गुरुवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “विष्णु देव जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार को एक साल पूरा(Chhattisgarh government completes one year) हो गया है। यह एक साल सचमुच उपलब्धियों से भरा रहा है। 3 दिसंबर को जनता का आशीर्वाद प्राप्त हुआ था, और जिन संकल्पों और वादों के साथ हम छत्तीसगढ़ की जनता के बीच गए थे, उन वादों को पूरा करने का काम इस एक साल में हुआ है। जनता ने ऐतिहासिक बहुमत से हमें जिताया, और अब हम उन वादों को पूरा कर रहे हैं, जो हमने चुनाव के समय किए थे। यह एक साल उस दिशा में किया गया कार्यकाल रहा है, जहां छत्तीसगढ़ की राजनीति और प्रशासन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है।”

उन्होंने कहा, “विष्णु देव जी के नेतृत्व में इस एक साल में राज्य की दशा और दिशा दोनों में बदलाव हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आशीर्वाद से यह उपलब्धियों भरा साल साबित हुआ है। छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। राज्य की जनता के प्रति हमारी जिम्मेदारी को निभाते हुए, हर स्तर पर शासन ने कार्य किए हैं, ताकि जनता का विश्वास बना रहे और वे हमारे साथ जुड़ें। यह वर्ष उन्हीं संकल्पों और वादों को पूरा करने का साल रहा है, जिनसे हम जनता से जुड़े थे।”

अरुण साव ने कहा, “विपक्ष की ओर से जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वे निराधार हैं। कांग्रेस पार्टी, जो सत्ता में रहते हुए कई घोटालों का हिस्सा रही है, आज सरकार पर आरोप लगाने का अधिकार नहीं रखती। सत्ता के नाम पर जो घोटाले हुए, जिनमें पैसों की हेराफेरी हुई, उस पर कांग्रेस पार्टी की चुप्पी बहुत कुछ बयां करती है। जब उनके अपने नेताओं की कथनी और करनी मेल नहीं खाती, तो उन्हें दूसरों पर उंगली उठाने का कोई अधिकार नहीं है। जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं, और यदि कोई गड़बड़ी हुई है तो उसकी जांच पूरी तरह से की जाएगी।”

उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने हाल ही में दारू और शराब के मामले में जिस तरह से राजनीति की, और बिहार के मेट्रो जैसे मुद्दों को तूल दिया, वह साफ तौर पर जनता को गुमराह करने की कोशिश थी। लेकिन रायपुर दक्षिण के चुनावों में कांग्रेस पार्टी का जो हाल हुआ, वह दर्शाता है कि जनता का मूड साफ है। चुनावों में कांग्रेस पार्टी को हर बार मुंह की खानी पड़ी है, और आगामी चुनावों में भी ऐसा ही होगा।”

उपमुख्यमंत्री ने कहा, “इस एक साल में हम अपनी प्राथमिकताओं पर जोर दे रहे हैं और उन वादों को पूरा करने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं, जिनसे राज्य का समग्र विकास हो और छत्तीसगढ़ की जनता को खुशहाल भविष्य मिले। यह एक साल सिर्फ शुरुआत है, आने वाले समय में भी छत्तीसगढ़ को एक नई दिशा देने का काम हम करेंगे।”