सीनियर एडवोकेट पर जानलेवा हमला, कोर्ट में गुस्साए वकीलों ने कर दी धुनाई

जिला कोर्ट रायपुर में आज जमकर हंगामा हुआ, जहां वकीलों ने आरोपी की पिटाई कर दी। दरअसल खमतराई इलाके में गुरुवार को सीनियर वकील दिर्गेश शर्मा

  • Written By:
  • Updated On - January 17, 2025 / 08:58 PM IST

रायपुर। जिला कोर्ट रायपुर में आज जमकर हंगामा हुआ, जहां वकीलों ने आरोपी की पिटाई कर दी। दरअसल खमतराई इलाके में गुरुवार को सीनियर वकील दिर्गेश शर्मा पर अजय सिंह ने चाकू से जानलेवा हमला (Ajay Singh made a fatal attack on senior lawyer Durgesh Sharma with a knife)किया था. पीडि़त वकील की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। शुक्रवार को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी अजय सिंह को कोर्ट में पेश किया. इस दौरान आक्रोशित वकीलों ने आरोपी की पिटाई(Angry lawyers beat up the accused) कर दी.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी अजय सिंह ने वकील दुर्गेश शर्मा से एक केस का विरोध किया था. जब वकील ने मना किया तो आरोपी ने घर में घुसकर दुर्गेश पर हमला कर दिया. इस घटना के बाद से वकीलों में आक्रोश है. आज आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट परिसर में भारी संख्या में पुलिस तैनात थी. फिर भी वकीलों ने मौका पाकर आरोपी की पिटाई कर दी. वकीलों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वकीलों के संगठन ने भी इस मामले पर नाराजगी जाहिर की है और आपात बैठक बुलाकर भविष्य की रणनीति बनाने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: नगरीय निकायों के पेंशनर्स के महंगाई राहत में वृद्धि, 1 अक्टूबर 2024 की तिथि से मिलेगा लाभ