भाजपा विधायक पर हमला, पेट्रोल से भरी बोतल फेंकी

बेमेतरा से भाजपा विधायक दीपेश साहू पर सोमवार देर रात एक कार्यक्रम के दौरान जानलेवा हमला हुआ। इसमें वो बाल-बाल बच गए। अज्ञात शख्स ने शराब

  • Written By:
  • Updated On - December 24, 2024 / 07:33 PM IST

            एक युवक घायल    

बेमेतरा/  बेमेतरा से भाजपा विधायक दीपेश साहू (BJP MLA Deepesh Sahu)पर सोमवार देर रात एक कार्यक्रम के दौरान जानलेवा हमला (Deadly attack during an event)हुआ। इसमें वो बाल-बाल बच गए। अज्ञात शख्स ने शराब की बोतल में पेट्रोल भर कर विधायक के ऊपर फेंका, गनीमत रही कि यह बोतल दीपेश साहू को न लगकर मंच के पास काम कर रहें साउंड सिस्टम ऑपरेटर को लगी। हमले में युवक के सिर पर चोट आई है। विधायक दीपेश साहू जिला मुख्यालय से सात किमी दूर चारभांठा गांव गए थे। यहां वे गुरुघासी दास जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। रात 10 से 11 बजे के बीच मंच पर अतिथियों का स्वागत चल रहा था। इसी दौरान अज्ञात शख्स ने शराब की बोतल में पेट्रोल भरकर विधायक दीपेश साहू पर फेंका लेकिन निशाना चूक गया। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आयोजन समिति के खेलूलाल टंडन ने बताया कि इस तरह की घटना हमारे गांव में पहली बार हुई है। पुलिस आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

यह भी पढ़ें:       जिस एमपी के सिपाही के यहां मिले थे 54 किलो सोना, उसके तार रायपुर से जुड़े