सदन में बहस जरूरी, वॉकआउट से नुकसान: स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस से लौटे डॉ. रमन सिंह का बयान
By : hashtagu, Last Updated : August 26, 2025 | 4:58 pm
रायपुर : नई दिल्ली से लौटने के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह (Raman Singh) ने कहा कि संसद और विधानसभाओं में बहस होनी चाहिए, वॉकआउट और विवाद से सिर्फ समय की बर्बादी होती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सदन की कार्यवाही में सभी दलों की भागीदारी जरूरी है, तभी प्रदेश और देश का विकास संभव है।
डॉ. सिंह हाल ही में दिल्ली में आयोजित स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे, जहां देशभर के विधानसभा अध्यक्ष मौजूद थे। वापस लौटने पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि इस आयोजन के दौरान संसद और विधानसभाओं के विस्तार का ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस शताब्दी समारोह में यह भी देखा गया कि अब तक कौन-कौन से संशोधन (अमेंडमेंट) आए हैं और नियमों में कैसे बदलाव हुए हैं। साथ ही इस बात पर भी चर्चा हुई कि आने वाले समय में संसद और विधानसभाओं को और अधिक प्रभावी और क्रियाशील कैसे बनाया जाए।
डॉ. रमन सिंह ने कहा: “सदन चर्चा का मंच है, वॉकआउट और टकराव से कुछ हासिल नहीं होता। अगर सबकी भागीदारी हो, तो ही लोकतंत्र मजबूत होगा और विकास की दिशा में सार्थक कदम उठाए जा सकते हैं।”
भारत के प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष श्री विट्ठलभाई पटेल जी के कार्यभार ग्रहण करने के शताब्दी वर्ष पर @DelhiAssembly में आयोजित All India Speakers Conference में माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी ने अपने उद्बोधन में विट्ठलभाई पटेल जी को श्रद्धासुमन अर्पित किया।… pic.twitter.com/mSMktLjy4Z
— Dr Raman Singh (@drramansingh) August 24, 2025



