दो राजनीतिक घरानों में क्रिसमस पर चढ़ा रिश्तों का गहरा रंग

By : madhukar dubey, Last Updated : December 25, 2022 | 9:35 pm

छत्तीसगढ़। वैसे परिवारिक संबंध और राजनीति दोनों अलग-अलग पहलू है। भले ही मंच पर अपने-अपने दलों की तारीफ करते हो। लेकिन जब कोई ऐसा मौका आता है, जब खुशियां बांटनी हो तो वे एक रहते हैं। सच है, जब किसी त्योहार पर दो राजनीतिक घरानों में आपसी  भाईचारे का संदेश समाज में फैलता है तो एक प्रेरणा का स्रोत बनता है। मतलब भले ही व्यक्ति के विचार अलग-अलग हो लेकिन सबको आपसी भाईचारे के साथ ही जीवन जीना चाहिए।ऐसी मिसाल यहां दो राजनीतिक घरानों ने आज क्रिसमस के पर्व पर पेश की।

जी, हां हम बात कर रहे हैं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और जोगी परिवार की। जहां ईसाई धर्म को मानने वाले इस परिवार ने प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति स्नेह प्रकट किया है। खुद अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी (Renu Jogi) ने मुख्यमंत्री को केक भेजा।

इसकी तस्वीर मुख्यमंत्री ने शेयर करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा- आदरणीया भाभी श्रीमती रेणु जोगी ने पूर्ववत स्नेह के साथ क्रिसमस का केक भिजवाया। मैंने भी अपनी ओर से उन्हें शुभकामनाओं सहित केक भिजवाया है। वे दीर्घायु हों और उनका आशीर्वाद बना रहे।

रायपुर स्थित जोगी परिवार के निवास पर जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे। सभी ने अमित जोगी, रेणु जोगी और ऋचा जोगी को बधाई दी। इस मौके पर अमित जोगी ने कार्यकर्ताओं संग केक काटा और लंच किया।

क्रिसमस की रौनक भी जोगी परिवार के आशियाने पर दिखी। सजावट की तस्वीरें शेयर करते हुए अमित जोगी ने लिखा- आपको जोगी परिवार की ओर से क्रिसमस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।आज कई सालों बाद अपने निवास सागौन बंगला को क्रिसमस के रंगों में सजा देख के बहुत अच्छा लगा।

सीएम भूपेश ने चर्च के प्रार्थना कार्यक्रम में शामिल हुए

इसके पहले सीएम भूपेश ने रायपुर में क्रिसमस मनाया। उन्होंने सेंट जोसफ कैथेड्रल और सेन्ट पॉल कैथेड्रल पहुंचकर प्रार्थना कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने मसीही समाज के लोगों से मुलाकात की और उन्हें बधाई देते दिखे। इस अवसर पर सीएम बघेल ने कहा कि आज विश्वभर में प्रभु ईसा मसीह का जन्म दिन पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। सभी घरों में केक एवं मिठाईयां बनाई जा रही हैं, आज बच्चे भी सज-धजकर यहां आए हैं यह बहुत बड़ा दिन है। मुख्यमंत्री ने कहा- प्रभु यीशु का संदेश पूरी मानवता के लिए है ।

उन्होंने बताया कि करुणा, प्रेम और सेवा के माध्यम से ही हम ईश्वर तक पहुंच सकते हैं, यही वह मार्ग है जिससे जीवन में व्याप्त घृणा, ईर्ष्या और क्रोध से हम जीत सकते हैं । इस संदेश में भाईचारा है, प्रेम है जिससे आज दुनिया में फैले हिंसा, घृणा, ईर्ष्या और दुख को पराजित कर सकते हैं । मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हमें प्रभु यीशु के संदेशों का अनुसरण कर मानवता की सेवा करनी चाहिए ताकि इस मानव सभ्यता को और ऊंचाई पर ले जा सकें।