दीपक बैज बोले, BJP सिर्फ ‘चुनावी’ प्रोपेगंडा करती है! कहा-लोकसभा में हराएंगे
By : hashtagu, Last Updated : December 24, 2023 | 7:38 pm
- प्रदेश कार्यालय में कल लगातार बैठके हुई। सभी पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष मौजूद रहे। हम सभी क्षेत्रों में जायेंगे पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। लोकसभा चुनाव के लिए हम जी तोड़ मेहनत करेंगे। सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभार मिलने पर बैज ने कहा, पूर्व प्रभारी कुमारी सैलजा ने भी अच्छा काम किया। नए प्रभारी राजस्थान के युवा हैं, वे अनुभवी हैं. इससे छत्तीसगढ़ को फायदा होगा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारियों को लेकर कहा कि इनके पास कुछ बचा नहीं है। ये सिर्फ चुनाव के लिए प्रोपेगेंडा करते हैं। उनके पास राम मंदिर के अलावा कोई मुद्दा नहीं। गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई पर भाजपा चुनाव नहीं लड़ती। इसके साथ ही उन्होंने अन्य मुद्दों पर भी अपना बयान दिया है।
भाजपा के कार्यकाल में कांग्रेस की योजनाएं बंद होगी इस सवाल पर दीपक बैज ने कहा, हम चाह रहे हैं कि गोबर खरीदी, गौठान की योजना निरंतर चलती रहे। बिजली बिल हाफ योजना भी चलनी चाहिए। ये जनता से जुड़ी योजनाएं हैं, जिसका सीधा लाभ उन्हें मिल रहा है। इन योजनाओं को बंद नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : CG Story : क्या ‘भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटकाने’ के फार्मेूले पर चलेगी विष्णुदेव सरकार ? दिए बड़े संकेत…VIDEO