रायपुर। भाजपा के लोकसभा चुनाव की तैयारी और 11 सीटों पर जीत दर्ज करने की खबर पर भाजपा नेताओ्ं पर पीसीसी चीफ दीपक बैज (PCC Chief Deepak Badge) ने जमकर निशना साधा। बैज ने कहा कि विधानसभा में हार के बाद से ही कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रणनीति बना चुकी है। पीसीसी चीफ बैज ने कहा लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर हमारी भी जोरदार तैयारी है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारियों को लेकर कहा कि इनके पास कुछ बचा नहीं है। ये सिर्फ चुनाव के लिए प्रोपेगेंडा करते हैं। उनके पास राम मंदिर के अलावा कोई मुद्दा नहीं। गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई पर भाजपा चुनाव नहीं लड़ती। इसके साथ ही उन्होंने अन्य मुद्दों पर भी अपना बयान दिया है।
भाजपा के कार्यकाल में कांग्रेस की योजनाएं बंद होगी इस सवाल पर दीपक बैज ने कहा, हम चाह रहे हैं कि गोबर खरीदी, गौठान की योजना निरंतर चलती रहे। बिजली बिल हाफ योजना भी चलनी चाहिए। ये जनता से जुड़ी योजनाएं हैं, जिसका सीधा लाभ उन्हें मिल रहा है। इन योजनाओं को बंद नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : CG Story : क्या ‘भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटकाने’ के फार्मेूले पर चलेगी विष्णुदेव सरकार ? दिए बड़े संकेत…VIDEO