रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में प्रत्याशी (Candidate in Chhattisgarh Congress) चयन की कवायद चल रही है। इस बीच कांग्रेस की पहली लिस्ट और टिकट वितरण को लेकर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज (PCC President Deepak Baij) का बयान सामने आया है। बैज का कहना है कि कांग्रेस की लिस्ट देखकर बीजेपी क्लीन बोल्ड हो जाएगी। वह 21 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करके फंस गई है। रायपुर हेलीपेड पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान बैज ने ये बात कही।
टिकट के ऐलान से पहले ही दावेदारों के प्रदर्शनों को कांग्रेस के अंतर्कलह से जोड़े जाने पर कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है। दावेदारों को आवेदन करने से कहीं रोका नहीं गया और उनके बीच कोई अंतर्कलह नहीं है। ब्लॉक स्तर से प्रदेश स्तर तक आवेदन आया है। उन्होंने कहा कि हमारे पास सूची आ गई है और पैनल भी तैयार है। कहीं अंतर्कलह नहीं है। टिकट एक को मिलेगा और सभी को साथ मिलकर प्रत्याशी को जिताने का काम करना है।
बीजेपी पर निशाना साधते हुए दीपक बैज ने कहा कि 15 साल सरकार में रहने के बाद भी पूर्व सीएम रमन सिंह को 21 प्रत्याशियों के नाम नहीं पता है। ना ही धरमलाल कौशिक उन्हें जानते हैं। बीजेपी में दावेदारों के बीच हो रहे विरोध को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस कहीं भी ऐसी स्थिति से गुजरने वाली नहीं है।
दीपक बैज ने कहा कि हमारी सरकार में बस्तर क्या है, इसे पूरा प्रदेश जानता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं है। ये बीजेपी की नहीं, बल्कि कांग्रेस की सरकार है। बैज ने कहा कि बीजेपी नेताओं से कहना चाहता हूं कि सरकार गंभीर है, और वे 24 घंटे परिवर्तन यात्रा निकाल सकते हैं। बस्तर में कहीं कोई दिक्कत नहीं है और डरने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : ‘धान खरीदी’ की मिली हरी झंडी! 1 नवंबर से होगी शुरू
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने जी20 सम्मेलन के समापन की घोषणा की, ब्राजील को सौंपी अध्यक्षता