दो IPS की केंद्र में प्रतिनियुक्ति! नेहा चंपावत NCRB और अभिषेक पाठक BSF के IG बनाए गए

By : madhukar dubey, Last Updated : June 18, 2023 | 4:06 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के 2004 के आईपीएस अफसरों को केंद्र सरकार ने कुछ समय पहले बतौर आईजी इंपैनल किया था। इनमें 2004 बैच के चार आईपीएस हैं। जिसमें नेहा चंपावत, अभिषेक पाठक के अलावा छत्तीसगढ़ में खुफिया चीफ का जिम्मा संभाल रहे अजय कुमार यादव और संजीव शुक्ला का नाम शामिल था। इनमें से आईपीएस अफसर नेहा चंपावत को NCRB का आईजी ( Neha Champawat as IG of NCRB) बनाया गया है तो वहीं 2004 बैच के अी आईपीएस अफसर अभिषेक पाठक को BSF (BSF to Bhishek Pathak) का आईजी बनाया गया है।

Whatsapp Image 2023 06 18 At 114732 1687073908

इसका आदेश भी दिल्ली से जारी हो चुका है। आईपीएस अफसर अजय कुमार यादव और संजीव शुक्ला को भी बतौर आईजी इंपैनल किया गया है। इनकी भी नियुक्ति का आदेश जल्द जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Whatsapp Image 2023 06 18 At 114733 1687073960

यहां एक बात ये भी है कि केंद्र सरकार का छत्तीसगढ़ के आईएएस और आईपीएस अफसरों पर भरोसा लगातार बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि तमाम आईएएस और आईपीएस अफसरों को सेंट्रल डेपुटेशन पर जा रहे हैं। अभी हाल ही में प्रदेश के एक बड़े आईएएस अफसर को गृहमंत्री अमित शाह का निज सचिव बनाया गया है। वे भी छत्तीसगढ़ कैडर के ही आईएएस अफसर बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : युवाओं के मुद्दे पर BJP का चुनावी दांव! सूर्या का ‘मिशन’ छत्तीसगढ़