रायपुर. 8 सितम्बर 2024। उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव (Urban Administration and Development Minister Arun Sao) ने आज दुर्ग जिले के रिसाली नगर निगम में 14 करोड़ 26 लाख 18 हजार रुपए की लागत से किए जाने वाले 171 विकास कार्यों का भूमिपूजन (Bhoomipujan of 171 development works) किया। उन्होंने रिसाली के इस्पात नगर में भक्त माता कर्मा चौक के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण भी किया। रिसाली नगर निगम द्वारा 15 लाख रुपए की लागत से इस चौक का सौंदर्यीकरण किया गया है। श्री साव ने इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में रिसाली के कर्मा भवन में मंच और अन्य कार्यों के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की।
दुर्ग के सांसद विजय बघेल और दुर्ग-ग्रामीण के विधायक ललित चन्द्राकर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। रिसाली नगर निगम की महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर और नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद थे।
यह भी पढ़ें :उमर अब्दुल्ला की टिप्पणी पर भड़के अरूण साव ! राहुल के बहाने ‘CG-कांग्रेस’ पर सियासी प्रहार…VIDEO
यह भी पढ़ें : उच्चतम न्यायालय के तीन न्यायाधिपतियों की उपस्थिति में छत्तीसगढ उच्च न्यायालय में राज्य स्तरीय कान्फ्रेंस