रायपुर। डिप्टी सीएम विजय शर्मा (Deputy CM Vijay Sharma) ने पत्रकारवार्ता के दौरान बड़ी घोषणा करते कहा कि कांग्रेस के शासनकाल के दौरान खबरों को लेकर प्रदेशभर में पत्रकारों पर हुए सभी फर्जी मुकदमे वापस (All fake cases against journalists withdrawn) लिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए साय सरकार संकल्पित है। जल्द ही पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाया जाएगा, जिसमें पत्रकारों से भी सुझाव और सलाह मांगे जाएंगे। उसके बाद पत्रकार सुरक्षा कानून को मूर्त रूप दिया जाएगा।
बता दें, कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार के दौरान खबरों के आधार पर पत्रकारों पर मुकदमे हुए थे। आज भी पीडि़त पत्रकार शासन बनाम के नाम पर कोर्ट में हाजिर होकर पेश दे रहे हैं। ऐसे में उन्हें मानसिक प्रताडऩा और आर्थिक तंगी का भी दंश झेलना पड़ रहा है। साय सरकार बनने के बाद भाजपा ने ऐसे मामलों को वापस लेने की बात कही थी। भाजपा संगठन के पदाधिकारियों ने इस सबंध में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को ज्ञापन भी सौंपा था। जिसे संज्ञान में लेते हुए शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कहा है कि पत्रकारों के मामले वापस लिए जाएंगे। इसके लिए प्रथम चरण के तहत कलेक्टर को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा। वहां आवेदन देने के बाद गृहमंत्री मामलों पर निर्णय लेंगे।
यह भी पढ़ें : पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड : SIT गठित, खाते होल्ड,अवैध ठिकानों पर कार्यवाही -विजय शर्मा