रायपुर / मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बीजापुर जिले के कुटरू में(Chief Minister Vishnu Dev Sai at Kutru in Bijapur district) आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के(To pay tribute to the soldiers martyred in the IED blast.) लिए पहुंचे, जहां उनके साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी। इस दौरान दोनों लोगों ने जवान की अर्थी को कंधा दिया।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सवेरे 9.35 बजे पुलिस लाईन हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 10.50 बजे दंतेवाड़ा पहुंचेंगे और वहां शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के बाद पूर्वान्ह 11.35 बजे कारली पुलिस लाईन हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 12.55 बजे गरियाबंद जिले के राजिम स्थित कॉलेज ग्राउण्ड स्टेडियम पहुंचेंगे। साय दोपहर 1.35 बजे राजिम में मंदिर दर्शन करेंगे और राजिम माता जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 3 बजे रायपुर लौट आएंगे।