‘नक्सल मूवमेंट’ पर DGP ‘जुनेजा’ का master प्लान!, VIP ‘सुरक्षा’ पर भी फोकस

छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेश अशोक जुनेजा (Director General of Police Ashok Juneja) ने अरनपुर नक्सली हमले के बाद मास्टर प्लान बनाया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेश अशोक जुनेजा (Director General of Police Ashok Juneja) ने अरनपुर नक्सली हमले के बाद मास्टर प्लान बनाया है। बस्तर संभाग के सभी नक्सल प्रभावित (naxal affected)  जिलों के पुलिस प्रशासन को टिप्स दिए। साथ ही कुछ बिंदुओं पर फोकस करने के निर्देश दिए है।

बता दें, आज पुलिस महानिदेश अशोक जुनेजा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी द्वारा जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा में जिला बस्तर, दंतेवाड़ा एवं बीजापुर का संयुक्त समीक्षा बैठक ली गई। स्थानीय पुलिस अधिकारियों एवं सुरक्षा बलों की बैठक कर आगामी समय पर नक्सल अभियान के संबंध में बेहतर रणनीति एवं परस्पर समन्वय स्थापित करते हुये विकास एवं सुरक्षा के संबंध में लगातार कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक के दौरान जिले में संचालित नक्सल विरोधी अभियान, विकास कार्यों की सुरक्षा एवं व्हीआईपी सुरक्षा इत्यादि महत्वपूर्ण विषयों चर्चा एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

उल्लेखनीय है कि बस्तर संभाग के दो दिवसीय भ्रमण में पहुंचे पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ श्री अशोक जुनेजा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिनाँक 03 मई 2023 को जिला नारायणपुर में जिला कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर तथा जिला मुख्यालय सुकमा में समीक्षा बैठक के दौरान जिलेवार नक्सल विरोधी अभियान, विकास कार्यों की सुरक्षा एवं व्हीआईपी सुरक्षा इत्यादि विषयों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारी एवं केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

आगामी महीनों में नक्सल विरोधी अभियान, विकास कार्यों की सुरक्षा,वीआईपी सुरक्षा एवं बुनियादी पुलिसिंग इत्यादि विषयों पर दिशा-निर्देश

पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों बस्तर संभाग अंतर्गत दो दिवसीय प्रवास के दौरान स्थानीय पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर किये जा रहे नवीन कैम्प स्थापना, सड़क सुरक्षा, निर्माणधीन पुल-पुलियों, सामुदायिक पुलिसिंग, अन्य विकास कार्यों सहित वर्तमान परिस्थितियों एवं नक्सलियों द्वारा चलाये जा रहे टीसीओसी के दौरान विशेष सतर्कता बरतते हुये नक्सल अभियान में तेजी लाने तथा आगामी नक्सल विरोधी अभियान, विकास कार्यों की सुरक्षा एवं वीआईपी सुरक्षा के संबंध पुलिस अधिकारी एवं सुरक्षा बलों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया।

समीक्षा बैठक में ये अफसर रहे मौजूद

समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त महानिदेशक सीआरपीएफ वितुल कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, नक्सल अभियान श्री विवेकानंद, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी., महानिरीक्षक, सीआरपीएफ साकेत कुमार सिंह, आईटीबीपी महानिरीक्षक श्री संजीव रैना, उप पुलिस महानिरीक्षक, कांकेर रेंज बालाजी राव, उप पुलिस महानिरीक्षक, दन्तेवाड़ा रेंज श्री कमलोचन कश्यप, उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बस्तर जितेन्द्र सिंह मीणा, पुलिस अधीक्षक, कांकेर शलभ सिन्हा, पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव श्री दिव्यांग पटेल, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी, पुलिस अधीक्षक, सुकमा सुनील शर्मा, पुलिस अधीक्षक बीजापुर आंजनेय वार्ष्णेय, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर पुष्कर शर्मा सहित जिला पुलिस बल व केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : बस्तर में ‘रेल परियोजना’ पर BJP का सियासी दांव!, पढ़ें, inside ‘story’