PM आवास पर ‘धनंजय’ बोले, BJP के 9 सांसदों ने ‘सदन’ में कभी आवाज नहीं उठाई!
By : madhukar dubey, Last Updated : August 2, 2023 | 9:48 pm
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रधानमंत्री को पीएम आवास आवंटित करने लिखे पत्र का कांग्रेस ने किया स्वागत
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से प्रदेश में राजनीति करते रही है लेकिन प्रदेश के आवासहीनों की आवाज को भाजपा के सांसदों ने कभी सदन में नहीं उठाया है, ना ही अपने सरकार के सामने रखा है। और राज्य सरकार पर झूठे आरोप लगाकर भ्रामक राजनीति कर रहे थे। आज प्रदेश की जनता के सामने भाजपा का झूठ का पर्दाफाश हो गया। प्रदेश में अब तक 14 लाख 38 हजार से अधिक प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए हैं जिसमे 10 लाख के करीब आवास बनकर हितग्राहियों को मिल गया है और बाकी प्रगति में है। मोदी सरकार ने लगभग 8 लाख 19 हजार से अधिक आवास को जानबूझकर रद्द किया था जबकि राज्य सरकार उसके राज्यांश देने तैयार थी।
यह भी पढ़ें : सुशील का तंज! बोले, दागी नेताओं को प्रवेश करने से ‘भाजपा’ डूबती नाव नहीं बचने वाली!