PM आवास पर ‘धनंजय’ बोले, BJP  के 9 सांसदों ने ‘सदन’ में कभी आवाज नहीं उठाई!

By : madhukar dubey, Last Updated : August 2, 2023 | 9:48 pm

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के द्वारा प्रधानमंत्री से 8,19,999 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) का लाभ देने लिखे गए पत्र का कांग्रेस ने स्वागत किया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर (Congress spokesperson Dhananjay Singh Thakur) ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने प्रदेश के ग्रामीण एवं शहर में रहने वाले 14 लाख 38 हजार 8 सौ 23 परिवार को राज्यांश देकर खुद के मकान का सपना को पूरा किये है और अभी बचे हुए लगभग 8 लाख 19 हजार 999 परिवारों के आवास के सपनों को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आवास आवंटित करने का आग्रह किये है और उनके राज्यांश की भी व्यवस्था की है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रधानमंत्री को पीएम आवास आवंटित करने लिखे पत्र का कांग्रेस ने किया स्वागत

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से प्रदेश में राजनीति करते रही है लेकिन प्रदेश के आवासहीनों की आवाज को भाजपा के सांसदों ने कभी सदन में नहीं उठाया है, ना ही अपने सरकार के सामने रखा है। और राज्य सरकार पर झूठे आरोप लगाकर भ्रामक राजनीति कर रहे थे। आज प्रदेश की जनता के सामने भाजपा का झूठ का पर्दाफाश हो गया। प्रदेश में अब तक 14 लाख 38 हजार से अधिक प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए हैं जिसमे 10 लाख के करीब आवास बनकर हितग्राहियों को मिल गया है और बाकी प्रगति में है। मोदी सरकार ने लगभग 8 लाख 19 हजार से अधिक आवास को जानबूझकर रद्द किया था जबकि राज्य सरकार उसके राज्यांश देने तैयार थी।

यह भी पढ़ें : सुशील का तंज! बोले, दागी नेताओं को प्रवेश करने से ‘भाजपा’ डूबती नाव नहीं बचने वाली!