युवाओं से संवाद : इंद्राणी की कविता और सोमेश्वर के जोशीले भाषण ने जीता दिल! भूपेश ने लगा लिया गले…स्टेडियम हाउसफुल
By : madhukar dubey, Last Updated : July 23, 2023 | 1:31 pm
कार्यक्रम के पूर्व मुख्यमंत्री ने युवाओं से भेंट मुलाकात (Meeting Youth) को लेकर किया ट्वीट, लिखा-हमारे युवा और छात्र हमारे देश-प्रदेश के भविष्य के कर्णधार हैं। आज रायपुर में युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात का कार्यक्रम है। अभी सूचना मिली है कि इंडोर स्टेडियम पूरी तरह से “हाउसफुल” है मुझे संतोष है कि नवा छत्तीसगढ़ की यात्रा में युवाओं का भरोसा न केवल बरकरार है बल्कि वे भागीदार बनने को भी उत्साहित है।
कार्यक्रम में आदिम जाति एवम अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री मोहन मरकाम, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, महापौर श्री एजाज़ ढेबर भी उपस्थित हैं। मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी भी उपस्थित।
गरियाबंद की इंद्राणी साहू ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मोर सपना के छत्तीसगढ़ शीर्षक से कविता सुनाई
मोर छत्तीसगढ़ के माटी म
सोना मैं उपजाहूं
मोर छत्तीसगढ़ ल छोड़के
संगी मैं कहूँ नई जाहूं
इंद्राणी ने अपनी कविता में छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा, योजनाओं को प्रतिबिंबित किया है।
हमर कका छत्तीसगढ़ के
मान ल बढ़ाइस हे
श्रीराम के ननिहाल ल
सुघ्घर सजाइस हे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धमतरी के युवा सोमेश्वर गंजीर के जोशीले भाषण को सुनकर अपने पास बुलाकर गले लगाया और आशीर्वाद दिया
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने धमतरी के युवा सोमेश्वर गंजीर के जोशीले भाषण को सुनकर अपने पास बुलाकर गले लगाया और आशीर्वाद दिया युवा सोमेश्वर गंजीर ने ऋग्वेद के श्लोकों के साथ सपनों का छत्तीसगढ़ पर जोशीले तरीके से रखी अपनी बात
नीचे दिए लिंक पर युवाओं से भूपेश की भेंट मुलाकात का लाइव भी देखें
https://fb.watch/lYy8hXu2qi/?mibextid=Nif5oz
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : भूपेश का ऐतिहासिक कदम : 36 आईटीआई के आधुनिकीकरण के लिए ‘टाटा टेक्नोलॉजीस’ के साथ MOU