नेता प्रतिपक्ष महंत को बेवकूफ बोलना चाहते है क्या अमरजीत भगत- देवलाल ठाकुर

By : hashtagu, Last Updated : February 5, 2025 | 7:08 pm

  • अमरजीत भगत की महंत को सोच समझ कर बोलने की सलाह को लेकर बोली भाजपा
  • अपने भ्रष्टाचारी और घपले-घोटालों के गुरु भूपेश तरफदारी तो भगत जी करेंगे ही- देवलाल ठाकुर
  • गरीबों के 5 हजार करोड़ के चावल हजम करने वाले भगत भूपेश के शार्गिद हैं, पांच साल उनके साथ लूट-खसोट में भागीदार रहे हैं-देवलाल ठाकुर
  • रायपुर। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता  देवलाल ठाकुर (BJP state spokesperson Devlal Thakur)ने कहा कि कांग्रेस नेता अमरजीत भगत द्वारा नेता प्रतिपक्ष महंत को नसीहत देने पर पूछा कि क्या वो उन्हें बेवकूफ समझते है? अमरजीत भगत चिढ़ गए और उन्हें नसीहत देकर बेवकूफ साबित करने में जुटे गए हैं।  देवलाल ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि अमरजीत भगत ने भूपेश के साथ मिलकर क्या राशन घोटाले का अंजाम दिया है?ऐसे मेें भगत को अब भूपेश को कांग्रेस पार्टी(congress party) द्वारा नाकारे जाने पर पीड़ा हो रही है।

    देवलाल ने सवाल दागते हुए कहा जब भूपेश सरकार पूरे 5 साल तक प्रदेश को लूटने और भ्रष्टाचार करने में लगी थी तो उस समय भगत जी की नैतिकता और दिमाग क्या घास चरने चली गई थी। कांग्रेस की लुटिया डुबाने वाले भूपेश जी ने ढाई-ढाई साल के सीएम बनने के समझौते पर प्रियंका गांधी के एटीएम बन गए और अपने विधायक और नेताओं को दरकिनार कर दलाल और भ्रष्ट अधिकारियों के साथ मिलकर प्रदेश के राजकोष को लूटने में लग गए थे। बार-बार अपने ही पार्टी के नेताओं का अपमान कराने की साजिश रचने लगे। इसमें भगत जी बताएं इनकी क्या भागीदारी थी। भूपेश ने अलीबाबा चालीस चोर की तर्ज पर भ्रष्टाचारियों का गोल गिरोह बना लिया था, जिसमें अमरजीत भगत भी एक किरदार हैं।

     देवलाल ने कहा कांग्रेस के नेता विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष का ही सम्मान नहीं कर रहे और उन्हें नसीहत दे रहे हैं ऐसे में चरण दास महंत और सिंहदेव देव को भूपेश बघेल का नेतृत्व स्वीकार नहीं और अमरजीत भगत और ऐसे ही कुछ लोगों को चरण दास महंत और सिंह देव नहीं भा रहे हैं तो कुल मिलाकर सत्ता में रहते कांग्रेस का जो संघर्ष चल रहा था वह आज भी जारी है। अमरजीत भगत को चरण दास महंत को चिट्ठी लिखकर उन्हें अपना सलाहकार बनने की मांग करनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें :  अटल विश्वास पत्र का एक-एक वादा पूरा करेंगे, ये हमारी गारंटी है – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय