दारू पीएं! के बयान पर ‘अजय चंद्राकर’ ने उड़ाई खिल्ली!

By : madhukar dubey, Last Updated : April 11, 2023 | 12:51 pm

छत्तीसगढ़। आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Excise Minister Kawasi Lakhma) के दारू पीएं, कम पीएं। ये दवा काम करती है। भले ही उनके ये व्यक्तिगत विचार थे। लेकिन अब कवासी लखमा के बयान का विडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। साथ ही सियासी गलियारे में भी।

इधर बीजेपी के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर (Ajay Chandrakar) ने कवासी लखमा के बयान के बहाने सरकार को घेरा है। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, प्रदेश के आबकारी मंत्री @Kawasilakhma का प्रदेश के युवाओं को संदेश “दारू पीने से मजबूत होते हैं। एक तरफ #केंद्र_सरकार की “कौशल विकास योजना” आसमान छू रही है और दूसरी तरफ मंत्री जी की “#दारू_पान_कौशल_योजना” नशे में झूम रही है”भूपेश है तो भरोसा है, युवाओं को सिर्फ नशा परोसा है। इधर, बीजेपी का अारोप है कि शराबबंदी के नाम भूपेश सरकार ने जनता को ठगा है।

कवासी लखमा ने कहा था, बस्तर में शराबबंदी नहीं होगी

कवासी लखमा ने कहा, शराबबंदी पूरे प्रदेश में होगी। लेकिन बस्तर में नहीं होगी। क्योंकि यहां मजदूर जब तक पीते नहीं हैं, तब तक भारी वजनी का काम नहीं कर पाते हैं। क्योंकि बस्तर संस्कृति शराब है। इसलिए यहां नहीं बंद होगी। थोड़ा पीना चाहिए। ज्यादा पीने आदमी मर जाता है।