नए छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन का ड्रोन् विजुअल जारी: पीएम मोदी करेंगे 1 नवंबर को उद्घाटन, ‘मेक इन छत्तीसगढ़’ की अनोखी मिसाल

By : dineshakula, Last Updated : October 31, 2025 | 12:20 pm

नवा रायपुर, छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ की लोकतांत्रिक गरिमा और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक — नवा रायपुर स्थित नया विधानसभा भवन (Vidhan Sabha Bhawan) अब उद्घाटन के लिए पूरी तरह तैयार है। 200 विधायकों की क्षमता, अत्याधुनिक सुविधाओं और भव्य वास्तुकला से सुसज्जित यह परिसर आने वाले भविष्य के छत्तीसगढ़ की नई पहचान बनने जा रहा है।

नए विधानसभा भवन के शानदार ड्रोन विजुअल्स सामने आए हैं, जो इस इमारत की भव्यता और आधुनिकता को बखूबी दर्शाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर इस नए भवन का उद्घाटन करेंगे। यह दिन राज्य के 25 वर्ष पूरे होने का ऐतिहासिक क्षण भी होगा।

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बताया कि यह भवन लगभग 6 लाख 22 हजार वर्गफुट में फैला है। इसे पूरी तरह “मेक इन छत्तीसगढ़” की भावना के साथ बनाया गया है — निर्माण में राज्य के विभिन्न हिस्सों से लाई गई सामग्रियों का उपयोग किया गया है। उन्होंने कहा, “जैसे हम कहते हैं ‘Make in India’, वैसे ही यह भवन ‘Make in Chhattisgarh’ की मिसाल है। यहां जल संरक्षण के लिए वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और ऊर्जा बचत के लिए सोलर पैनल लगाए गए हैं।”

भवन की वास्तुकला में छत्तीसगढ़ की परंपराओं, कला और संस्कृति की झलक दिखाई देती है। इसमें आधुनिक तकनीकी व्यवस्थाओं के साथ पर्यावरण–अनुकूल डिज़ाइन अपनाई गई है। नवा रायपुर के शांत और हरियाली से भरपूर इलाके में स्थित यह परिसर न केवल विधानसभा सत्रों का केंद्र होगा, बल्कि यह राज्य की आत्मनिर्भरता, विकास और लोकतांत्रिक गौरव का प्रतीक भी बनेगा।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रीगण और कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

देखें अंदर की झलकें और तस्वीरें: नए विधानसभा भवन के अंदर का शानदार इंटीरियर, विशाल सत्र कक्ष, हरित ऊर्जा व्यवस्था और स्थानीय कला से सुसज्जित दीवारें इसकी भव्यता को और बढ़ा देती हैं।