छत्तीसगढ़ में पाकिस्तान से आ रहा नशा: 1 करोड़ की हेरोइन बरामद, 9 तस्कर गिरफ्तार
By : dineshakula, Last Updated : August 5, 2025 | 6:39 am
रायपुर: छत्तीसगढ़ में नशे का जाल अब पाकिस्तान (Pakistan) तक जुड़ चुका है। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय ड्रग्स गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो ट्रेन के जरिए पंजाब होते हुए पाकिस्तान से मादक पदार्थ ला रहा था। इस गिरोह के तार सीधे पाकिस्तानी ड्रग सप्लायर्स से जुड़े हैं।
पुलिस ने छापेमारी कर इस गिरोह से जुड़े 9 तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 412 ग्राम 87 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसके साथ ही मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन और पैकिंग मशीन भी जब्त की गई है।
रायपुर पुलिस द्वारा पाकिस्तान से पंजाब के थ्रू ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क पर बड़ी कार्यवाही किया गया। पंजाब के मुख्य अंतर्राष्ट्रीय तस्कर सहित स्थानीय नेटवर्क के 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।#raipurpolice #raipur pic.twitter.com/K3qQe7lWYn
— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) August 5, 2025
गिरफ्त में आया मास्टरमाइंड
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के अनुसार, गिरोह का मुख्य सरगना लवजीत सिंह उर्फ बंटी (39), निवासी गुरदासपुर (पंजाब) है। लवजीत पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाता है और उसे भारत के विभिन्न राज्यों में पहुंचाता है। उसने छत्तीसगढ़ में ड्रग्स सप्लाई का नेटवर्क सुवित श्रीवास्तव नामक युवक के जरिए खड़ा किया, जो राजनांदगांव का रहने वाला है और एक रिटायर्ड डीजे का रिश्तेदार बताया जा रहा है।
गिरफ्तार तस्करों के नाम व पते:
-
लवजीत सिंह उर्फ बंटी (39) – पंजाब
-
सुवित श्रीवास्तव (31) – राजनांदगांव
-
अश्वनी चंद्रवंशी (33) – डोंगरगढ़
-
लक्ष्य परिफल राघव उर्फ लव (24) – तेलीबांधा
-
अनिकेत मालाधेर (24) – गोंदिया
-
मनोज सेठ (27) – महासमुंद
-
मुकेश सिंह (39) – टाटीबंध
-
जुनैद खान उर्फ सैफ चिल्ला (27) – मौदहापारा
-
राजविंदर सिंह उर्फ राजू (30) – रायपुरा
पुलिस करेगी 250 नशा करने वालों से पूछताछ
इस नेटवर्क का पूरा संचालन कोडवर्ड्स के जरिए होता था, जिससे पुलिस को चकमा दिया जा सके। अब पुलिस इस केस से जुड़े लगभग 250 ड्रग्स एडिक्ट्स से पूछताछ कर गिरोह के और सदस्यों और कनेक्शनों का पता लगाने की तैयारी कर रही है।




