धमतरी के भीड़ बढऩे से विवाद की स्थिति बनती रही, इधर इस जिले में चार बार ईवीएम हुई खराब

नगरीय निकाय चुनाव में कहीं कोई गड़बड़ी न हो, शांतिपूर्ण मतदान के बीच कहीं कोई प्रशासन पर दाग न लगे इसके लिए तमाम आला अधिकारी परदे के पीछे

  • Written By:
  • Updated On - February 11, 2025 / 09:44 PM IST

धमतरी। नगरीय निकाय चुनाव (municipal elections)में कहीं कोई गड़बड़ी न हो, शांतिपूर्ण मतदान के बीच कहीं कोई प्रशासन पर दाग न लगे इसके लिए तमाम आला अधिकारी परदे के पीछे से पल-पल की खबर लेते रहे। लेकिन जब जरूरी हुआ तो कलेक्टर, संभागायुक्त और आईजी जैसे वरिष्ठ अधिकारियों ने खुद मैदान में उतरकर मोर्चा संभाला। धमतरी के आमापारा पोलिंग बूथ में भीड़ बढऩे(Crowd increasing in Amapara polling booth of Dhamtari) की वजह से बार-बार विवाद की स्थिति बन रही थी। शिकायत आने पर कलेक्टर नम्रता गांधी मौके पर पहुंची और पार्षद प्रत्याशियों के साथ बूथ के करीब तमाम अवांछित लोगों को हटाया. कलेक्टर की कवायद से चंद पलों में बूथ का नजारा बदल गया। इस पर मौजूद लोग कलेक्टर को धन्यवाद देते नजर आए।

संभागायुक्त-आईजी ने देखी केंद्रों की व्यवस्था

वहीं दूसरी ओर अंबिकापुर में चुनाव के दौरान कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो इसके लिए संभागयुक्त नरेन्द्र दुग्गा एवं आईजी अंकित गर्ग ने अम्बिकापुर नगरीय क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 75, 76, 77 सहित 13 केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने मतदान कार्यों से लेकर सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए निर्देश दिए।

4 बार खराब हुई ईवीएम मशीन, मतदाता परेशान

कोरबा। छत्तीसगढ़ के 10 नगरीय निकायों में मतदान जारी है। मतदाता बड़े उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. कई जगह ईवीएम मशीन में तकनीकी खामी होने से वोटर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा हालांकि व्यवस्था दुरुस्त होने के बाद फिर से मतदान का सिलसिला शुरू हुआ. लेकिन कोरबा जिले के दीपका नगर ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) चार बार खराब हो चुकी है, जिसे बनाकर फिर से चालू किया गया है। जिससे मतदाता परेशान हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ईवीएम की खराबी की वजह से मतदान में काफी समय की देरी हुई. खासकर नगर पालिका अध्यक्ष के लिए बटन दबाने पर पार्षद वाला बटन दबना बंद हो रहा है, जिससे वोटरों को अपनी पसंद का उम्मीदवार चुनने में समस्या हो रही है. घटना के बाद संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और मशीन को ठीक किया, जिसके बाद मतदान प्रक्रिया फिर से शुरू हो पाई।

यह भी पढ़ें: जनता ने भाजपा के पक्ष में किया मतदान,भाजपा विकास के लिए संकल्पित:किरण सिंहदेव