भूपेश के घर नोटों का बंडल गिनवाने के लिए ईडी ने मंगवाई मशीन! बाहर सियासी बखेड़े में जवानों से झूमाझटकी भी
By : madhukar dubey, Last Updated : March 10, 2025 | 5:00 pm

रायपुर। सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Former Chief Minister Bhupesh Baghel) के घर ईडी की छापेमारी (ED raid)की कार्रवाई जारी है। जहां मोबाइल और सीम कार्ड जब्त किए गए हैं। शराब घोटाले के तार भूपेश के बेटे चैतन्य बघेल से जुड़े होने का ईडी का दावा है। ईडी ने कहा है कि घोटाले से अवैध रकम के लेने-देने में भूपेश के बेटे को पाया गया है। चल रही कार्रवाई के बीच से सूचना मिल रही है कि भूपेश के घर नोटों के बंडल गिनने के लिए ईडी ने मशीन मंगवाई है। भूपेश बघेल के समर्थकों के नारेबाजी के बीच नोट गिनने की मशीन लाई गई है, जिसे ईडी और बैंक के अधिकारी लेकर पहुंचे हैं।
इस बात की जानकारी मिलते ही भूपेश बघेल के समर्थकों के साथ उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी रहे पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, रायपुर से बड़ी दिग्गल नेता प्रमोद दुबे सहित छोटे-बड़े नेता बड़ी संख्या में पहुंच चुके हैं। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य पवन खेड़ा ने तो यहां तक कह दिया कि ईडी भारतीय जनता पार्टी का एक अंग बन कर जिस तरह का काम कर रही है, यह भुला नहीं जाएगा, हम भी याद रखेंगे।
नगाड़ा बजाकर जता रहे विरोध
भूपेश बघेल के घर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने नगाड़ा बजाकर नारेबाजी की. रोकने पर कांग्रेस कार्यकर्ता और आरपीएफ के जवानों के बीच झूमाझटकी की स्थिति बनी. विधायक देवेंद्र यादव, अरुण वोरा, गिरीश देवांगन, विनोद वर्मा समेत बड़ी संख्या में एनएसयूआई, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: रजनीगंधा केवल आपके जीवन को नहीं महकाता, आपकी सेहत को चमकाता भी है, जानें इसके औषधीय गुण के बारे में