रायपुर-दुर्ग में ED की बड़ी कार्रवाई, कृषि कारोबारियों पर छापा
By : dineshakula, Last Updated : September 3, 2025 | 11:01 am
रायपुर: राजधानी रायपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार सुबह तीन कृषि कारोबारियों के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। कार्रवाई की शुरुआत तड़के हुई, जब शंकर नगर स्थित खाद व्यवसायी विनय गर्ग के आवास पर छापा मारा गया। गर्ग का व्यवसाय फर्टिलाइजर और कृषि उत्पादों से जुड़ा है। साथ ही, लॉ विस्टा कॉलोनी में भी अधिकारियों की टीम दस्तावेजों की छानबीन में जुटी रही।
दुर्ग और भिलाई में भी एक्शन, शिवकुमार मोदी के घर रेड
इसी कार्रवाई के तहत, भिलाई-3 में स्थित अन्न भूमि ग्रीन टेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक शिवकुमार मोदी के निवास पर भी ईडी की टीम पहुंची। यहां 6 से अधिक अधिकारी दस्तावेजों की जांच में लगे हैं। कार्रवाई के दौरान CRPF की सुरक्षा टीम भी बाहर तैनात रही।
मोदी की यह फर्म कृषि अवसंरचना से जुड़ी है, जिसमें ड्रिप इरिगेशन, तारबंदी, सौर पंप और अन्य कृषि उपकरण शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई वित्तीय गड़बड़ियों की शिकायत के बाद की जा रही है।
किन घोटालों से जुड़ी है कार्रवाई, जांच के बाद स्पष्ट होगा
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छापेमारी किस खास आर्थिक अपराध से जुड़ी है। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा संबंधित दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही सटीक जानकारी सामने आ सकेगी।
