पूर्व मंत्री कवासी के बेटे के घर ईडी का छापा, सुबह से चल रही कार्रवाई

By : hashtagu, Last Updated : December 28, 2024 | 11:48 am

सुकमा, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Kavasi Lakhma) के बेटे हरीश कवासी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की।

इस दौरान ईडी अधिकारियों की एक टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है। सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में सीआरपीएफ जवान उनके घर के बाहर तैनात हैं।

छापेमारी की वजह से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है, ताकि किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटा जा सके और कार्रवाई सुचारू रूप से हो सके।

इसके साथ ही ईडी ने सुकमा जिले के नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के घर पर भी छापेमारी की। यह कार्रवाई हरीश कवासी के घर पर चल रही छापेमारी के साथ-साथ की गई है। दोनों स्थानों पर अधिकारियों की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है, जो संभावित रूप से मनी लॉन्ड्रिंग या भ्रष्टाचार से जुड़ी हो सकती है।

आपको बता दें कि कवासी लखमा के बेटे हरीश कवासी वर्तमान में सुकमा जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। कवासी लखमा पूर्व आबकारी मंत्री रह चुके हैं।

इससे पहले एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी) की टीम छत्तीसगढ़ के धमतरी और गरियाबंद जिलों में पहुंची थी। यह टीम 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान पोल पार्टी पर हुए हमले की जांच के लिए वहां पहुंची। इस दौरान एनआईए ने 11 संदिग्धों के घरों पर छापेमारी की और सर्च ऑपरेशन चलाया।