कांग्रेस नेता ‘राम गोपाल’ के घर से खाली हाथ लौटी ‘ED’!, बेटे से सिर्फ ‘अधिवेशन फंडिंग’ की पूछताछ!

(Ramgopal Agarwal) कांग्रेस के प्रदेश कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के घर Ed को कोई दस्तावेज नहीं मिले।

  • Written By:
  • Updated On - February 20, 2023 / 11:06 PM IST

रायपुर ।  कांग्रेस के प्रदेश कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल (Ramgopal Agarwal) के घर ED को कोई दस्तावेज नहीं मिले। मौके पर वे कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों के सिलसिले में कहीं बाहर गए हुए थे। ऐसे में ईडी के अफसरों ने सुबह से लेकर देरशाम तक उनके परिजनों से पूछताछ की। खास तौर पर कांग्रेस नेता रामगोपाल अग्रवाल के बेटे से लंबी पूछताछ ईडी ने की।

देर शाम ईडी के अफसरों के जाने के बाद उनके शुभचिंतकों ने बातचीत की। इसमें जो बातें सामने आई, वे चौंकाने वाली हैं। परिजनों के सूत्रों के हवालों से खबर है कि ईडी के अफसर राष्ट्रीय अधिवेशन की व्यवस्था के बारे में पूछ रहे थे। उनका पूरा फोकस था, रामगोपाल अग्रवाल कहां से कैसे अधिवेशन की फंडिंग कर रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक ईडी को कांग्रेस नेता के घर से कुछ भी आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं। बहरहाल, अभी तक ईडी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुए है। लेकिन परिजनों के सूत्रों ने आरोप लगाए हैं, ईडी के अफसर सिर्फ राष्ट्रीय अधिवेशन के फंडिंग पर ही पूछताछ की।

बता दें, ईडी की इस कार्रवाई के दौरान उनके घर के सामने धरने पर शहर के मेयर एजाज ढेबर और विधायक कुलदीप जुनेजा भी मौजूद थे। जहां, वे अपने समर्थकों के साथ धरना-प्रदर्शन भी दे रहे थे।