ED: आज सौम्या को फिर रिमांड पर मांगेगी ईडी, अन्य आरोपी भी होंगे कोर्ट में पेश
By : madhukar dubey, Last Updated : December 6, 2022 | 2:51 pm

बता दें, मनी लांड्रिंग और कोयला के अवैध परिवहन और वसूली के आरोप में आईएएस समीर विश्नोई , कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी व सुनील अग्रवाल को 13 अक्टूबर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। जहां उनसे ईडी एक बार और पूछताछ कर चुकी है। इन सभी पर बेनामी संपत्ति बनाने के आरोप हैं। ईडी ने इनके यहां छापेमारी की थीं, जहां भारी मात्रा में दस्तावेज बरामद हुए थे। साथ ही करोड़ों नकदी भी बरामद हुए थे।
10 दिसम्बर तक आरोपपत्र देने की जल्दी
ED के अफसर इस मामले में अब तक हुई जांच और पूछताछ के आधार पर आरोपपत्र बनाने की जल्दी में है। उनकी कोशिश है कि 10 दिसम्बर तक यह आरोप पत्र अदालत में पेश हो जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो 60 दिन के भीतर आरोप पत्र देने की सीमा खत्म हो जाएगी। ऐसे में 13 अक्टूबर को गिरफ्तार तीन आरोपियों के जमानत मिलने की संभावना बन सकती है। लेकिन अगर देश के अन्य हिस्सों में ईडी की कारवाई में हुई राजनीतिक गिरफ्तारी में जल्दी राहत नहीं मिली है। लिहाज 3 से 6 का वक्त जमानत में लग सकता है।
आईएएस के करोड़ों की नकदी
प्रवर्तन निदेशालय-EDने विश्नोई के यहां छापा मारकर 47 लाख रुपए कैश और दो करोड़ रुपए कीमत के गहने बरामद किए थे। उसके बाद विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया था।