रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा (CM’s advisor Vinod Verma) के परिजनों से अब ईडी पूछताछ (ED Inquiry) करने में जुटी है। इसकी सूचना खुद विनोद वर्मा ने अपने ट्विटर पर दी है। उन्होंने लिखा, ईडी ने अब मेरे परिवार को बुला लिया है। मैं दोनों बेटों पुनर्वसु, तथागत और बहनोई तुकेंद्र वर्मा को ईडी के दफ़्तर छोड़ आया हूं। कल मेरी पत्नी जया को बुलाया गया है। केंद्र सरकार के इशारे पर एजेंसियां चाहे जो कर लें वे भूपेश बघेल जी और उनकी टीम के हौसले नहीं तोड़ सकतीं।
बता दें कि ईडी ने मुख्यमंत्री के सलाहकार वर्मा और सीएम के दो ओएसडी के यहां 23 अगस्त को छापा मारा था। इसके बाद 28 अगस्त को उन्हें पूछाताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाया गया था अब ईडी ने बेटों को भी पूछताछ के लिए तलब किया है।
ईडी ने अब मेरे परिवार को बुला लिया है। मैं दोनों बेटों पुनर्वसु, तथागत और बहनोई तुकेंद्र वर्मा को ईडी के दफ़्तर छोड़ आया हूं।
कल मेरी पत्नी जया को बुलाया गया है।
केंद्र सरकार के इशारे पर एजेंसियां चाहे जो कर लें वे @bhupeshbaghel जी और उनकी टीम के हौसले नहीं तोड़ सकतीं। pic.twitter.com/bfqbRtcceX
— Vinod Verma (@patrakarvinod) September 6, 2023
यह भी पढ़ें : Untold Story : भूपेश ने ‘दौड़ाई’ नई सड़कों पर ‘विकास’ की गाड़ी!