विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी दूर करने का प्रयास: मंत्री जायसवाल बोले

By : dineshakula, Last Updated : June 15, 2024 | 3:09 pm

रायपुर, जून १५ : छत्तीसगढ़ में सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल (Jaiswal) ने कहा है कि, यदि स्थानीय डॉक्टर नहीं मिले तो दूसरे राज्यों से बांड बढ़ाकर लाए जाएंगे डॉक्टर्स। उन्होंने बताया कि बड़े पैमाने पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की पदस्थापना की जाएगी। सरकार बांड की राशि 25 लाख से बढाकर एक करोड़ करने पर करने कर विचार कर रही है। ताकि डॉक्टर्स ड्यूटी छोड़कर ना जाए। भर्ती में पहली प्राथमिकता छत्तीसगढ़ के डॉक्टर को मिलेगी। स्थानीय डॉक्टर नहीं मिलने पर पड़ोसी राज्यों से आउट सोर्स किया जाएगा।

सुपेबेड़ा में खुलेगा नेन्फ्रोलॉज़ी सेंटर

सुपेबेड़ा में किडनी रोग को दूर करने के एक्शन प्लान को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने घोषणा की है कि वहां जल्द नेन्फ्रोलॉज़ी सेंटर खोला जाएगा। मरीजों को वहीं पर डायलिसीस की सुविधा मिल सकेगी और गंभीर मरीजों को रायपुर लाने के लिए दो एम्बुलेंस उपलब्ध कराए जायेंगे। यहां तक कि, एक्सपर्ट की टीम पेयजल की जांच भी करेगी। सुपेबेड़ा से किडनी रोग की समस्या ख़त्म हो इस पर पूरा प्रयास है।

राजनीतिक लोलुपता के चलते हुई बलौदाबाजार की घटना

बलौदाबाजार हिंसा के बाद कांग्रेस ने सरकार पर आलोचना की है, जिसका जवाब स्वास्थ्य मंत्री ने दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह संवेदनशील है और कांग्रेस द्वारा अशांति फैलाने का काम किया गया है।

18 जून को कांग्रेस प्रदेशभर में करेगी प्रदर्शन

बलौदाबाजार हिंसा को लेकर कांग्रेस ने आगाही दी है और 18 जून को प्रदेशभर में प्रदर्शन करने की घोषणा की है। कांग्रेस ने प्रदर्शन के लिए सभी जिलों में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।