चुनावी जंग : पुरंदर मिश्रा की ‘मुस्लिम वोटाें’ में बड़ी सेंधमारी! 500 परिवार ‘स्वफूर्त’ BJP में शामिल…

By : hashtagu, Last Updated : November 14, 2023 | 8:52 am

रायपुर। विधानसभा के छिड़ी चुनावी जंग में रायपुर उत्तर से बीजेपी प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा (BJP candidate Purandar Mishra) ने मुस्लिम वोटों में बड़ी सेंधमरी की। यहां 500 मुस्लिम परिवारों ने स्वफूर्त बीजेपी (500 Muslim families spontaneously joined BJP) में शामिल होने का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। क्योंकि ये कभी कांग्रेस के परांपरागत वोट थे। लेकिन इनमें रोष है कि चुनाव जीतने के बाद स्थानीय स्थानीय प्रतिनिधि झांकने तक नहीं आए। लिहाजा, अब वो पुरंदर मिश्रा के चुनाव लड़ने के कारण बीजेपी में शामिल होेने का निर्णय लिया। इतना ही बीजेपी में शामिल परिवारों की महिलाओं ने निर्णय लिया है कि पुरंदर मिश्रा के पक्ष में वोट देने की अपील करने के लिए टीम भी बना लीं है। महतारी वंदन सहित पीएम मोदी की सभी गारंटी वाली योजनाओं के बारे में घर-घर जाकर बताएंगीं।

नूरानी चौक राजातालाब में कई मोहल्ले के मुस्लिम परिवारों ने बीजेपी में नवप्रवेश लिया

इसके अलावा पुरुष भी इस मिशन को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि हम लोगों को सिर्फ वोट बैंक के रुप में ही इस्तेमाल किया जाता रहा है। लेकिन अब ऐसा नहीं होने देंगे, हम लोग पुरंदर मिश्रा जी के लिए लोगों से वोट देने की अपील करेंगे। ताकि हमारे मोहल्ले में विकास कार्य हो सके। साथ ही मुस्लिम युवाओं का कहना है कि यहां मोहल्ले में  तमाम मूलभूत सुविधाओं को आज भी कमी है। लेकिन जनप्रतिनिधियों ने यहां की समस्याओं पर कभी ध्यान देना तो दूर कभी झांकने तक नहीं आते।

  • रायपुर उत्तर के इस मोहल्ले के मुस्लिम परिवारों ने खुद जुटे और बीजेपी कार्यकर्ताओं के जरिए पुरंदर मिश्रा से संपर्क साधा। उनके आने तक वे घंटों कार्यक्रम स्थल पर जमे हुए थे। इसमें सबसे बड़ी बात यह रही है कि इसमें महिलाओं की सबसे अधिक रही। पुरंदर मिश्रा के पहुंचने पर लोगों ने भारी उत्साह के साथ उनका स्वागत किया। चर्चा है कि इस प्रवेश कार्यक्रम से बीजेपी की जीत में एक बड़ा कारण जुड़ सकता है।

–पुरंदर मिश्रा को लेकर सभी वर्गों में भारी उत्साह

पुरंदर मिश्रा को लेकर सभी वर्गों में भारी उत्साह है। इसके पीछे कारण है कि पुरंदर मिश्रा एक नेता होनेे के साथ ही समाजसेवी भी है। जो राजनीति से हटकर लोगों की मदद करने से नहीं चूकते। साथ ही उन्होंने उत्तर भारत में भगवान जगन्नाथ मंदिर का निर्माण करवाया इसलिए सभी वर्गों में उनके प्रति आस्था है। एक यह वजह है कि इसके अलावा रायपुर उत्तर की राजनीति में वे हमेशा सक्रिय रहे हैं। भले ही पार्टी की ओर से न सही, लेकिन व्यक्तिगत रूप से लोगों के सुख-दुख में शामिल होते हैं। यही वजह भी पुरंदर मिश्रा का चेहरा रायपुर उत्तर के लिए कोई अंजाना नहीं है।

Whatsapp Image 2023 11 13 At 11.05.25 Pm

 

Whatsapp Image 2023 11 13 At 11.05.29 Pm

 

यह भी पढ़ें : महादेव ऐप घोटाला सिर्फ छत्तीसगढ़ तक सीमित नहीं, गांधी परिवार तक पहुंचा पैसा : भाजपा