चुनावी घमासान : भूपेश और बृजमोहन में छिड़ी सियासी जंग, तीखे वार-पलटवार का दौर शुरू

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई, ये दीगर है कि किसी ने नामांकन तो नहीं किया है

  • Written By:
  • Updated On - October 18, 2024 / 09:55 PM IST

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव(Raipur South Assembly by-election) की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई, ये दीगर है कि किसी ने नामांकन तो नहीं किया है लेकिन शुक्रवार को 8 नामांकन पत्रों (8 nomination papers)की खरीदे गए हैं। इधर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा के बहाने सांसद बृजमोहन अग्रवाल पर वार किया। इसके जबाव में बृजमोहन ने भी कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लेते हुए उन्हें खरीखरी सुना डाली।

पहले भूपेश ने कहा-क्या बीजेपी बृजमोहन की अनुशंसा मानेगी ?

दक्षिण उपचुनाव को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि बैठकें जारी है। कल भी बैठक होगी, कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ेगी। चिंता भाजपा और बृजमोहन अग्रवाल को जरूर होगी। क्योंकि बृजमोहन अग्रवाल किनारे लगा दिए गए हैं। देखना होगा कि भाजपा बृजमोहन अग्रवाल की अनुशंसा मानती है नहीं।
भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि चुनाव आते ही कांग्रेस को बदनाम करने, उनके सहयोगी दलों को घेरने की कोशिश शुरू हो जाती है। अब चुनाव आयोग की भी भूमिका भी इसमें बड़ी हो गई है। आयोग के ईवीएम की बैटरी पर भी सवाल उठ रहे हैं।

बृजमोहन ने कहा- रायपुर दक्षिण विधानसभा को मिलेंगे दो विधायक

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दक्षिण विधानसभा के लोगों को अब दो-दो विधायक मिलने वाले हैं। एक विधायक जो जीत कर आएगा, और एक बृजमोहन।

उन्होंने कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा का बृजमोहन अग्रवाल हमेशा विधायक रहेगा, आठ बार दक्षिण की जनता ने जिताया है, उनका ऋण मैं कभी अदा नहीं कर सकता। दक्षिण विधानसभा सीट जीतने के लिए कांग्रेस की रणनीति बैठक पर रायपुर सांसद अग्रवाल ने कहा कि पहले भी रायपुर दक्षिण बीजेपी का था, आगे भी रहेगा. कांग्रेस पहले भी बैठक पर बैठक करती थी, उसका परिणाम ‘ढाक के तीन पात’रहा है यानि हर बार परिणाम एक समान रहा है. दक्षिण विधानसभा सीट बीजेपी जीतते आई है, आगे भी जीतेगी