रायपुर। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के पश्चात राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां तेज होती नजर आ रही है लगातार बैठकों , सम्मेलनों और सभाओं का दौर शुरू हो चुका है भारतीय जनता पार्टी भी लोकसभा चुनाव को लेकर काफी गंभीर है। भाजपा कार्यालय में लगातार बैठकें हो रही है विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठों को दायित्वों का आबंटन किया जा रहा है वरिष्ठ भाजपा नेता लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल लगातार चुनावी आयोजनों और बैठको का नेतृत्व कर कार्यकर्ताओ में जोश भर रहे हैं।
राजनीति में निरंतर सक्रिय रहने वाले बृजमोहन लोकसभा चुनाव (Brijmohan Lok Sabha election) को लेकर काफी गंभीर है और एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित करने का लक्ष्य लेकर चुनावी मैदान में है।
इसी कड़ी में आज रायपुर लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से रायपुर शहर और रायपुर ग्रामीण भाजपा संयुक्त प्रकोष्ठ की बैठक (BJP joint cell meeting) एकात्म परिसर रायपुर में आयोजित की गई , रायपुर लोकसभा प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने संयुक्त प्रकोष्ठ के सभी कार्यकर्ताओ का मार्गदर्शन करते हुए कहा की हम सभी भाजपा कार्यकर्ता एक ही लक्ष्य की प्राप्ति के लिए तत्पर हैं तीसरी बार मोदी सरकार और वो 400 पार लेकिन हम सभी को एकजुट होकर रायपुर लोकसभा से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का कीर्तिमान स्थापित करने के लिए मेहनत करना है उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा आप सभी के अनुसार रायपुर लोकसभा अबकी बार कितने पार का जवाब देते हुए कार्यकर्ताओ ने कहा अबकी बार रायपुर लोकसभा 8 लाख पार।
रायपुर लोकसभा के सह संयोजक अशोक बजाज ने रायपुर शहर जिला और ग्रामीण के संयुक्त प्रकोष्ठ को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी हर कार्यकर्ता को लोकसभा चुनाव तक अपने दायित्व का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करने का वादा लेते हुए उन्होंने कहा की आपको केंद्रीय दिशा निर्देशों के अनुसार दायित्व सौंपे गए हैं।
जिला भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आहूत बैठक में रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने भी कार्यकर्ताओ को संबोधित किया एवं लोकसभा चुनाव में रायपुर उत्तर से बड़ी लीड दिलाने का वादा भी किया ।
आज की बैठक में विशेष रूप से प्रभारी राजेश अग्रवाल , प्रदेश संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ प्रदीप सिंह , प्रदेश संयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ठ पूर्व विधायक विमल चोपड़ा , सुरेन्द्र पाटनी जी, बजरंग खंडेवाल , अकबर अली , नितेश दुबे , सचिन सिंघल , कमल पारेख , सतीश छुगानी , भावेश भुसारी , सूरज साहु , सुनील भंसाली सहित संयुक्त प्रकोष्ठ के सभी प्रमुख विशेष रूप से उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : BJP में हजारों लोगों की मेगा इंट्री! सरोज पांडेय बोलीं, 3 महीने में ‘मोदी की गारंटी’ हुई पूरी
यह भी पढ़ें : कांग्रेस में ‘निष्कासित-निलंबित’ नेताओं की वापसी पर BJP ने मारा सियासी ताना!
यह भी पढ़ें : ‘भूपेश’ की प्रेसवर्ता पर BJP का पलटवार! मूणत बोले, अभियुक्त का ‘सार्वजनिक बयान’ चोर की दाढ़ी में तिनका…
यह भी पढ़ें : BJP का वार! कहा-कांग्रेस ‘भ्रष्टाचार-घपलों’ की मास्टर माइंड है! छोड़े सवालों के ‘सियासी’ तीर