Election Commission: छत्तीसगढ़ के 50 फीसदी ‘वोटिंग’ दिल्ली में बैठे अफसर देखेंगे LIVE!
By : hashtagu, Last Updated : September 6, 2023 | 12:15 pm
इस लाइव टेलीकास्ट को रायपुर के ही नहीं बल्कि दिल्ली वाले अफसर भी देख सकेंगे। किसी भी तरह की गड़बड़ी या विवाद होने पर तुरंत अफसर पहुंचेगे। मतदान केंद्रों में लाइव प्रसारण के दौरान नेटवर्क स्ट्रांग रहे और बिना किसी रुकावट काम करे, इसके लिए अफसरों को अभी से जिम्मेदारी दे दी गई है। मतदान केंद्रों में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए कलेक्टोरेट में बैठक ली गई। इसमें खासतौर पर बलौदाबाजार विधानसभा के अफसर भी मौजूद थे।
अफसरों से कहा गया कि पिछले चुनाव में अगर किसी मतदान केंद्र में गड़बड़ी हुई हो तो इस बार वही स्थिति न हो इसके लिए अभी से उपाय करें। सभी अफसर ईवीएम मशीन की भी जांच कर लें। मतदान के समय किसी भी मशीन में कोई खराबी नहीं आनी चाहिए।
सभी सेक्टर अधिकारी अपने मतदान दल के सदस्यों के मोबाइल नंबर अपने पास रखें और मोबाइल हर स्थिति में चालू रखें। मतदान के एक दिन पहले देर शाम या रात को अपने सेक्टर के मतदान दलों से जाकर मुलाकात भी करें। यह भी कहा गया कि रिजर्व ईवीएम सुरक्षित स्थान और सुरक्षा बलों की निगरानी में ही रखे जाएं।
यह भी पढ़ें : एसपीजी प्रमुख अरुण कुमार सिन्हा का कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन