छत्तीसगढ़। कांग्रेस की चुनाव समिति (Congress Election Committee) की रविवार देर रात तक रायपुर स्थित राजीव भवन (Rajeev Bhavan) में चली बैठक में दावेदारों के नाम को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका। पार्टी प्रत्याशियों के चयन में उलझ गई है। ऐसे में चुनाव समिति की आज फिर से बैठक होगी। प्रदेश प्रभारी सैलजा ने कहा कि, बैठक में अच्छा फीडबैक मिला है। सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
इसका सीधा मतलब है कि कई जिला अध्यक्षों ने अपने स्तर से ही पैनल तैयार कर दिया और कुछ ने कई दावेदार होने के बावजूद सिंगल नाम ही पैनलों में भेजा है। चुनाव समिति की बैठक में कई नामों पर आम राय नहीं बन पाई। सीएम हाउस में 12 बजे से नेताओं की फिर बैठक होगी। उम्मीदवारों की पहली सूची अब 8 सितंबर के बाद जारी किए जाने की सम्भावना है। कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पहली लिस्ट में करीब 30 से 41 नाम हो सकते हैं।
8 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के राजनांदगांव दौरे के बाद स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक प्रस्तावित है और स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में चर्चा के बाद ही नाम हाईकमान के पास अप्रूवल के लिए भेजे जाएंगे। इससे पहले 4 या 5 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक संभावित थी।
कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा ने बताया कि प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में सभी ने अपने विचार रखे। प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा हुई। लोगों का उत्साह नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि, समय के साथ सभी सदस्य फैसला करेंगे। इसे लेकर सभी सदस्यों के साथ बैठक होगी। कहा कि, पिछली बार से भी ज्यादा मार्जिन से हम सरकार बनाएंगे।
चुनाव समिति की बैठक समिति में अध्यक्ष दीपक बैज समेत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव शामिल थे। इनके साथ मंत्री ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, अनिला भेड़िया, जयसिंह अग्रवाल, मोहन मरकाम, रुद्रगुरु और शिव डहरिया भी शामिल होंगे। इनके अलावा प्रदेश सह प्रभारी विजय जांगिड़, प्रभारी सचिव चंदन यादव, विधायक धनेन्द्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, अमितेश शुक्ल, विकास उपाध्याय, राजेश तिवारी, पारस चोपड़ा, युकां अध्यक्ष आकाश शर्मा, एनएसयूआई अध्यक्ष नीरज पांडेय, सेवा दल प्रमुख और महिला कांग्रेस पद से इस्तीफा देने के बावजूद फूलोदेवी नेताम बैठक में शामिल होंगी।
यह भी पढ़ें : भूपेश का ‘अमित शाह’ के बयान पर पलटवार! बोले, जेल भेजने से ‘ज्यादा’ क्या कर लेंगे