[X] पर छिड़ा चुनावी द्वंद : OP चौधरी की पत्नी के ‘प्रचार’ पर कांग्रेसी बवंडर!….
By : madhukar dubey, Last Updated : November 4, 2023 | 5:01 pm
ओपी चौधरी ने भी कांग्रेस आरोप पर पलटवार किया
आेपी चौधरी ने कांग्रेस के आरोप पर पलटवार किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, @bhupeshbaghelजी! निराधार व्यक्तिगत आरोप लगाना कोई छत्तीसगढ़िया कैसे कर सकता है?।रायगढ़ की सभा में भी आप रायगढ़ और छत्तीसगढ़ के मुद्दों पर बात करने के बजाय मुझ पर अनर्गल व्यक्तिगत हमले करते रहे। अब मेरी पत्नी पर निराधार आरोप लगा रहे हैं।
पारिवारिक-सामाजिक कार्यक्रम की इस पिक को लेकर…भाजपा का एक भी निशान,झंडा या वोट की अपील कहाँ दिख गयी आपको और आपकी पार्टी को ??। अपना स्तर इतना मत गिराइये…कोई छत्तीसगढ़िया ऐसी हरकत कर ही नहीं सकता….।
फिर ओपी चौधरी पर कांग्रेस का सियासी वार
बुद्धि घास चरने पहले से गई है या भाजपा में आने के बाद?। गालियां देकर भिंडिनुमा सस्ते इंफ्ल्यूएंसर तो बन जाओगे लेकिन गली के गुंडों की तरह डरा धमकाकर जनता अपना प्रतिनिधि कभी नहीं बनाएगी। अकेले जीत नहीं पा रहे हो तो आचार संहिता की धज्जियाँ उड़ा रहे हो। ठीक चश्मा लगाकर पहले clause पढ़ लो
बुद्धि घास चरने पहले से गई है या भाजपा में आने के बाद?
गालियाँ देकर भिंडिनुमा सस्ते इंफ्ल्यूएंसर तो बन जाओगे लेकिन गली के गुंडों की तरह डरा धमकाकर जनता अपना प्रतिनिधि कभी नहीं बनाएगी.
अकेले जीत नहीं पा रहे हो तो आचार संहिता की धज्जियाँ उड़ा रहे हो.
ठीक चश्मा लगाकर पहले clause… https://t.co/aYaZqZRZDy pic.twitter.com/ryYgo81nfZ
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) November 4, 2023
@bhupeshbaghel जी! निराधार व्यक्तिगत आरोप लगाना कोई छत्तीसगढ़िया कैसे कर सकता है?
रायगढ़ की सभा में भी आप रायगढ़ और छत्तीसगढ़ के मुद्दों पर बात करने के बजाय मुझ पर अनर्गल व्यक्तिगत हमले करते रहे।
अब मेरी पत्नी पर निराधार आरोप लगा रहे हैं।
पारिवारिक-सामाजिक कार्यक्रम की इस पिक… https://t.co/BwLsCNoxrA— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) November 4, 2023
रायगढ़ से भाजपा उम्मीदवार ओपी चौधरी की पत्नी जो कि केंद्रीय कर्मचारी हैं, घर-घर जाकर अपने "मिस्टर कहर बरपाऊ" पति का प्रचार कर रही हैं।
चुनाव आयोग कार्रवाई क्यों नहीं करता? यह तो आचार संहिता की सरेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं।हमने इसकी लिखित शिकायत चुनाव आयोग में की है, लेकिन अब… pic.twitter.com/JDqOiHRPoZ
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) November 4, 2023
यह भी पढ़ें : CG-चुनावी जंग : राहुल का ‘मोदी’ पर निशाना! इनके नेता ‘आदिवासियों’ पर करते हैं जुल्म!…LIVE