रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा (BJP National President Jagatprakash Nadda) ने छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार (Bhupesh Baghel government) पर जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रत्यक्ष को क्या प्रमाण चाहिए? भ्रष्टाचार तो कांग्रेस के माथे पर लिखा हुआ है। भूपेश बघेल की अकर्मण्य, अविश्वसनीय और भ्रष्टाचारी सरकार को घर में बैठाने का काम अब छत्तीसगढ़ के भाइयों-बहनों और माताओं को करना है। प्रदेश की भूपेश सरकार अविश्वसनीय इसलिए है कि कहीं भी यह नहीं सुना गया कि मुख्यमंत्री का सचिव सालभर से जेल में है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने रविवार सुबह राजधानी रायपुर के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड (46) के बूथ क्र. 223 अमलीडीह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ का प्रसारण सुना। ‘मन की बात’ के प्रसारण के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने युवाओं को धोखा दिया, महिलाओं को धोखा दिया। शराबबंदी करने वादा किया था शराबबंदी तो नहीं की, उल्टे शराब में घोटाला कर दिया।
नौकरियों में घोटाला, रेत में घोटाला, माइनिंग में घोटाला, गौठान और गोबर में भी घोटाला करने वाली ऐसी सरकार को क्या सत्ता में रहने का अधिकार है? नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बनाने वाली पार्टी है और कांग्रेस बिगाड़ने वाली। भाजपा की सरकार जब छत्तीसगढ़ में थी, तो रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ का विकास हुआ था। परंतु, कांग्रेस की सरकार बनते ही सारे विकास कार्य रुक गए हैं। रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी मोतीलाल साहू को जिताने की अपील जनसमुदाय से करते हुए श्री नड्डा ने बूथ विजय संकल्प अभियान का शुभारंभ कर उपस्थित लोगों, भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि लोकतंत्र में मतदान करने का अधिकार सबको है। आप सभी को अपने बूथ, ब्लॉक में जाकर सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित करना होगा।
इस अवसर पर रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, मीडिया प्रमुख सिद्धार्थ नाथ सिंह , प्रदेश महामंत्री भाजपा अनुराग सिंहदेव , प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा , प्रदेश कोषध्याक्ष नंदन जैन , प्रदेश मंत्री किशोर महानंद ,प्रदेश मीडिया सहप्रभारी अनुराग अग्रवाल , रायपुर संभाग प्रभारी दिलीप जयसवाल , पूर्व विधायक द्वय श्रीचंद सुंदरानी , नंदकुमार साहू , वरिष्ठ भाजपा नेता वर्धमान सुराना , संजय श्रीवास्तव , पूनम चंद्राकर , महेश बैस, अवधेश जैन , दिलीप सिंग होरा, किशोर बजाज , सुभाष तिवारी , जिला महामंत्री द्वय रमेश ठाकुर , सत्यम दुवा , जिला उपाध्यक्ष गोपी साहू , ललित जयसिंग , अकबर अली , मनीषा चंद्राकर , संजय तिवारी , तुषार चोपड़ा , अमित मैशरी, वंदना राठौड, जितेंद्र गोलछा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।
यह भी पढ़ें : चुनावी समर : सुनील सोनी बोले, बघेल का ‘छत्तीसगढ़ियावाद’ बेनकाब हुआ!