कांकेर। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को छत्तीसगढ़ की कांकेर लोकसभा (Kanker Lok Sabha) में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, ‘500 साल से टेंट में बैठे रामलला का पहली बार सूर्य तिलक के साथ भव्य मंदिर में जन्मदिन मनाया गया। राम मंदिर निर्माण के लिए कई लोग शहीद हो गए लेकिन कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को वर्षों से लटकाती, भटकाती और अटकाती रही। मोदी जी दूसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही भव्य राम मंदिर का निर्माण करने का काम किया और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा भी की। राम मंदिर के अलावा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, महाकाल कॉरिडोर, केदारनाथ और बद्रीनाथ का पुनर्निर्माण सहित मोदी सरकार में सोने का सोमनाथ मंदिर भी बन रहा है।’
उन्होंने कहा कि, ‘खड़गे जी कहते हैं कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान वालों को कश्मीर से क्या लेना-देना? उन्हें मालूम होना चाहिए कि छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए जान देने को तैयार है। कांग्रेस ने दशकों तक धारा 370 को अनौरस संतान की तरह सम्हाल कर रखा था। मोदी जी ने 5 अगस्त, 2019 को धारा 370 को समाप्त कर दिया। इस देश से आतंकवाद को पूर्णतया खत्म और नक्सलवाद को समाप्ति के कगार पर लाने का काम मोदी जी ने किया है। मोदी जी ने देश को सुरक्षित और समृद्ध करने का काम किया है।’
उन्होंने कहा कि, ‘कांग्रेस ने सालों तक आदिवासी मंत्रालय नहीं बनाया लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी जी ने छत्तीसगढ़ राज्य भी बनाया और आदिवासी मंत्रालय का भी गठन किया। मोदी जी ने जल, जंगल और जमीन के साथ-साथ सुरक्षा, सम्मान और समावेशी विकास की दिशा में काम किया है। आजादी के बाद पहली बार मोदी सरकार में ओडिशा के गरीब आदिवासी बेटी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति का दर्जा दिया गया, जिससे आदिवासियों का गौरव बढ़ा है। मोदी जी ने भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की। स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में 200 करोड़ रुपये की लागत से 10 आदिवासी संग्रहालय का निर्माण किया गया है। कांग्रेस की सरकार में आदिवासियों के लिए बजट 24 हजार करोड़ रुपये था, लेकिन मोदी जी ने इस बजट को बढ़ाकर 1 लाख 24 हजार करोड़ रुपये कर दिया। मोदी सरकार में तेंदु पत्ता के लिए बोनस दिया गया, एकलव्य स्कूल का निर्माण हुआ और 1 लाख छात्रों को छत्रवृत्ति दिया गया।’
उन्होंने कहा कि, ‘सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस सरकार ने 10 साल में छत्तीसगढ़ के विकास के लिए मात्र 77 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया। जबकि, नरेन्द्र मोदी जी ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए 3 लाख 20 हजार करोड़ रुपये दिया। इसके अलावा, सड़क निर्माण के लिए 25 हजार करोड़ रुपये, रेलवे के लिए 45 हजार करोड़ रुपये, एयरपोर्ट के लिए 2,800 करोड़ रुपये देने का काम मोदी जी ने किया है। मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद गरीबों को दिया जाने वाला 5 किलो मुफ्त अनाज 2029 तक दिया जाएगा। अब नल से जल की तर्ज पर घर-घर में पाइप से गैस पहुँचाने का काम मोदी सरकार करेगी।’
अमित शाह ने कहा कि, ‘जब तक नक्सलवाद है तब तक आदिवासी क्षेत्रों में शांति, सड़क, बिजली, शिक्षा, गैस, नौकरी, खाना और इलाज नहीं पहुँच सकती है। आने वाले दो वर्षों में मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ कर विकास की गंगा प्रवाहित करने का काम करेगी। मोदी जी ने 2047 में विकसित भारत का लक्ष्य रखा है। आने वाला पाँच साल विकसित भारत का नींव साबित होने वाला है। विकसित भारत का सबसे बड़ा फायदा किसान, आदिवासी, दलित, युवा, गरीब और महिलाओं को होगा।’
अंत में, उन्होंने 400 पार के साथ प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने और तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण की शुरुआत बस्तर से हो चुकी है और हम सभी को अच्छी तरह मालूम है कि जनता का बहुत आशीर्वाद बस्तर लोकसभा में भाजपा को प्राप्त हुआ है। पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर, उनकी गारंटी पर, भाजपा के संकल्पों पर विश्वास व्यक्त कर रहा है। 10 वर्षों में जिस ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ विभिन्न योजनाओं के साथ प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्वच्छ सरकार और सुशासन देश को दिया है, देशभर में चारों तरफ से यही पुकार उठ रही है- फिर एक बार, मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार।
देव ने कहा कि आज पूरे देश-प्रदेश और जनजाति बहुल बस्तर-काँकेर में आदिवासी और गरीब कल्याण की योजनाएँ हर व्यक्ति तक पहुँची है। छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के कुशासन और भाजपा के सुशासन में अंतर समझ रही है। कांग्रेस ने जहाँ केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को रोककर जनता को उनके लाभ से वंचित किया, वहीं अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार का सुशासन जनता के सामने है। महज तीन महीने में 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक की महतारी वंदन, धान खरीदी, बकाया बोनस, अंतर राशि का एकमुश्त भुगतान करके प्रदेश की सरकार ने मिसाल कायम की है। देश में ऐसा किसी प्रदेश सरकार ने नहीं किया।
सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग ने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार गाँव, गरीब, किसान, महिला और नौजवान के सर्वतोमुखी उत्थान के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएँ संचालित कर रही है। केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के कार्यों और उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा करते हुए श्री नाग ने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में एक नया भारत आकार ले रहा है, वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने मोदी की गारंटी के तहत किये गए वादों को पूरा करने की दिशा में तेजी से काम करके सुशासन को साकार किया है। भाजपा की सरकार ने आदिवासियों का मान-सम्मान बढ़ाया है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार करने के लिए कांग्रेस को आड़े हाथों लेकर श्री नाग ने यह भी कहा कि जबरिया धर्मांतरण रोकने के लिए हम कानून बनाएंगे और धर्मांतरण कर आदिवासी संस्कृति को चोट पहुँचाने वाले धर्मांतरित आदिवासियों की डिलिस्टिंग करने की दिशा में काम करेंगे।
यह भी पढ़ें : चुनावी दंगल : तीन तलाक पर बोले ‘जेपी नड्डा’! बोले, कांग्रेस देश ‘विरोधी ताकतों’ का समर्थन करती है…LIVE
यह भी पढ़ें : रणवीर ने दीपिका का ‘सिंघम अगेन’ लुक किया शेयर, कैप्शन में लिखा- ‘शेरनी’