चुनावी युद्ध शुरू : भूपेश के बयान पर ‘रमन’ ने लिखा, 5 साल ‘बजा’ लिए झूठ का झुनझुना!
By : madhukar dubey, Last Updated : October 10, 2023 | 6:06 pm
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने भाजपा पर निशाना साधते हुए एक्स (पहले ट्वीटर) पर पोस्ट किया जिसमें उन्होंने प्रदेश की भाजपा और कांग्रेस सरकारों की तुलना करते हुए लिखा कि भाजपा ने 15 साल में छत्तीसगढ़ को क्या दिया? रमन’ (Raman) ने लिखा, 5 साल ‘बजा’ लिए झूठ का झुनझुना
🔴 आंखफोड़वा कांड
🔴 गर्भाशय कांड
🔴 नसबंदी कांड
🔴 पोरा बाई कांड
कांग्रेस ने 5 साल में छत्तीसगढ़ को क्या दिया?
🔵 स्वामी आत्मानंद स्कूल
🔵 सबको 35 किलो चावल प्रतिमाह
🔵 हॉफ बिजली बिल
🔵 कॉलेज जाने के लिए बच्चों को FREE बस
इसका जवाब देते हुए छत्तीसगढ़ पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने लिखा कि झूठ का झुनझुना बजा लिया हो तो सच पढ़िए @bhupeshbaghel
-
कांग्रेस ने 5 साल में छत्तीसगढ़ को क्या दिया?
⚫ 15,000 करोड़ (कोयला, गौठान, महादेव एप आदि) की लूट और भ्रष्टाचार
⚫ भाजपा की बनाई आदर्श पीडीएस नीति में घोटाला
⚫ अपराधियों को संरक्षण और नशे का कारोबार
⚫ 36 वादों के घोषणापत्र में लपेटकर बेचा गया चूरन
⚫ पीएससी, बेरोजगारी भत्ता समेत पक्षपात और कुशासन की एक लम्बी सूची
भाजपा के डेढ़ दशक के स्वर्णिम कार्यकाल में छत्तीसगढ़ को क्या मिला?
✅ IIT, AIIMS, HNLU समेत अनेक राष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थान
✅ 58 लाख गरीब परिवारों के लिए 1 रूपये किलो चावल और नि:शुल्क नमक की बेहतरीन योजना
✅ 60 हजार किलोमीटर से अधिक सड़कों और सैकड़ों पुल-पुलियाओं का निर्माण
✅ 9000 करोड़ के बजट को बढाकर 95,000 करोड़ तक पहुँचाया
✅ चरणपादुका योजना, तीर्थदर्शन योजना समेत अनेकों जनहितकारी योजनायें
बाकी जानकारी के लिए आप जनता के बीच चले जाइये जो अब पुराने डेढ़ दशक को याद कर रही है।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : भाजपा-आरएसएस की मध्य प्रदेश ऐसी लैबोरेट्री, जहां मरे का इलाज और आदिवासी पर पेशाब : राहुल गांधी