छत्तीसगढ़ में बिजली हुई महंगी, सभी उपभोक्ताओं को लगा झटका
By : dineshakula, Last Updated : July 12, 2025 | 8:12 am
रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग ने शुक्रवार को प्रदेश के सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों (electricity tariff) में औसतन 1.89 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दे दी है। नई दरें एक जुलाई से लागू हो चुकी हैं। यह बढ़ोतरी घरेलू उपभोक्ताओं सहित सभी वर्गों के लोगों को प्रभावित करेगी। बिजली की दरों में इस वृद्धि से राज्य के लगभग 60 लाख उपभोक्ताओं को सीधा असर झेलना पड़ेगा।
आधिकारिक बयान के अनुसार, वाम चरमपंथ प्रभावित जिलों में मोबाइल टावरों के लिए ऊर्जा प्रभार में 10 प्रतिशत की छूट दी गई है ताकि इन इलाकों में संचार व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके। वहीं राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों, बस्तर एवं दक्षिण क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण तथा सरगुजा एवं उत्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण क्षेत्र में संचालित अस्पतालों, नर्सिंग होम और जांच केंद्रों को पहले की तरह पांच प्रतिशत की छूट मिलती रहेगी।
नई घरेलू विद्युत दरें इस प्रकार हैं:
-
0 से 100 यूनिट तक – ₹4.10 प्रति यूनिट
-
101 से 200 यूनिट तक – ₹4.20 प्रति यूनिट
-
201 से 400 यूनिट तक – ₹5.60 प्रति यूनिट
-
401 से 600 यूनिट तक – ₹6.50 प्रति यूनिट
-
601 यूनिट से अधिक – ₹8.30 प्रति यूनिट
पहले की दरें थीं:
-
0 से 100 यूनिट – ₹3.90 प्रति यूनिट
-
101 से 200 यूनिट – ₹4.10 प्रति यूनिट
-
201 से 400 यूनिट – ₹5.50 प्रति यूनिट
-
401 से 600 यूनिट – ₹6.50 प्रति यूनिट
-
601 यूनिट से अधिक – ₹8.10 प्रति यूनिट
इस प्रकार घरेलू उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट 10 पैसे से 20 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई है। छत्तीसगढ़ में बिजली सेवाओं का प्रबंधन राज्य सरकार की तीन कंपनियों द्वारा किया जाता है, जो बिजली उत्पादन, पारेषण और वितरण का कार्य करती हैं। इस बढ़ोतरी को लेकर उपभोक्ताओं में नाराज़गी देखी जा रही है, खासकर ऐसे समय में जब महंगाई पहले से ही लोगों की जेब पर असर डाल रही है।




