सेंट्रल जेल में दूसरे दिन भी पहुंची EOW-ACB टीम! कोयला घोटाले के अरोपी समीर विश्नोई और सूर्यकांत तिवारी से सवाल-जवाब

By : hashtagu, Last Updated : March 30, 2024 | 3:31 pm

रायपुर। आज दूसरे दिन भी एसीबी की टीम सेंट्रल जेल पहुंचीं। सूत्रों के मुताबिक EOW की टीम आज निलंबित IAS समीर विश्नोई और सूर्यकांत तिवारी (IAS Sameer Vishnoi and Suryakant Tiwari) से सवाल जवाब कर रही है।

  • दरअसल, शुक्रवार को EOW की टीम (EOW team) अरोपियों से पूछताछ करने गई थी। करीब 10 घंटे की पूछताछ के बाद रात 8 बजे टीम बाहर निकली। रायपुर की स्पेशल कोर्ट ने जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ के लिए 29 मार्च से 2 अप्रैल के बीच पूछताछ की अनुमति दी है।

ED की स्पेशल कोर्ट में ACB की ओर से तीन आवेदन पेश किए गए थे। आवेदन में कहा गया था कि घोटाली की आगे की जांच के लिए जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ करना जरूरी है। कोर्ट ने आवेदन को स्वीकार करते हुए जेल में ही पूछताछ की अनुमति दी है।

जेल में इन आरोपियों से पूछताछ

शराब घोटाला केस में सेंट्रल जेल में बंद अरविंद सिंह, महादेव सट्टेबाजी ऐप के आरोपी असीम दास, भीम यादव और सतीश चंद्राकर से पूछताछ होगी। इसके अलावा कोयला घोटाला मामले में निलंबित IAS समीर बिश्नोई, सूर्यकांत तिवारी, शिवशंकर नाग और नायर से भी सवाल-जवाब होंगे।

2 अप्रैल तक EOW की टीम रोजाना आरोपियों से पूछताछ के लिए जेल जाएगी। ऐसे में रायपुर जेल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

अब कार्यवाही आगे बढ़ने की उम्मीद

ACB ने कोयला, शराब घोटाला और महादेव सट्टा ऐप केस में पिछले दिनों FIR दर्ज की थी। इन सभी मामलों में ED की ओर से ACB को रिपोर्ट दी गई थी। कहा गया कि – ED ने PMLA के तहत इन मामलों में कार्रवाई की है। ऐसे में संभव है कि अब कार्यवाही आगे बढ़े।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाएंगे नितिन नबीन! 4 अप्रैल तक तूफानी दौरा