सौम्या चौरसिया को ईओडब्ल्यू ने किया गिरफ्तार

By : hashtagu, Last Updated : November 8, 2024 | 8:30 pm

  कोर्ट ने 10 दिनों के रिमांड पर सौंपा

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव रहीं सौम्या चौरसिया(Saumya Chaurasia) को ईओडब्ल्यू ने आय से अधिक संपत्ति मामले(EOW disproportionate assets case) में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। ईओडब्ल्यू कोर्ट से 10 दिनों का रिमांड दिया है, जिसकी वजह से अब सौम्या चौरसिया 18 नवंबर तक एसीबी/ईओडब्ल्यू की रिमांड पर रहेंगी। राज्य की भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी ने 2 जुलाई को निलंबित आईएएस अधिकारियों रानू साहू और समीर विश्नोई के साथ-साथ राज्य सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988/संशोधित अधिनियम, 2018 की संबंधित धाराओं के तहत भ्रष्टाचार के आरोप में तीन नई प्राथमिकी दर्ज की थी। 

कोयला लेवी घोटाला मामले में हैं जेल में बंद

इसके पहले कोयला लेवी घोटाले में धनशोधन (मनीलॉंड्रिंग) पहलू की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने दिसंबर 2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया था, मामले में निलंबित आईएएस समीर विश्नोई और निलंबित आईएएस रानू साहू को कोयला लेवी मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें: पुलिस एनकाउंटर में मारा गया बदमाश अमित जोश, ये है क्राइम सीन