पुलिस एनकाउंटर में मारा गया बदमाश अमित जोश, ये है क्राइम सीन
By : madhukar dubey, Last Updated : November 8, 2024 | 8:19 pm
भिलाई। निगरानी बदमाश अमित जोश(surveillance crook amit josh) ने पुलिस जवानों को देखते ही उन पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी फायरिंग की। गोली लगने से बदमाश वहीं ढेर हो गया। भिलाई में शुक्रवार को निगरानी गुंडा बदमाश अमित जोश पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। पूरा मामला भिलाई के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। क्राइम डीएसपी ने की इसकी पुष्टि की है।
क्राइम डीएसपी हेमप्रकाश नायक ने बताया, अमित जोश भिलाई के ग्लोब चौक में हुए गोलीकांड(Firing in Globe Chowk, Bhilai) का मुख्य आरोपी है. वह बीते कई महीनों से फरार था। पुलिस को उसके भिलाई आने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने तैयारी करते हुए आरोपी की घेराबंदी की। जयंती स्टेडियम के पीछे जब सिपाहियों ने अमित को घेरा तो उसने दो सिपाहियों पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद अतिरिक्त बल बुलाकर आरोपी की घेराबंदी करते हुए जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान आरोपी अमित ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में फिर से आतंकवाद और अलगाववाद का काला दौर लाना चाहती है – विष्णुदेव साय