रायपुर स्टेडियम में सुरक्षा उल्लंघन, कोहली के पैर छूने पर फैन गिरफ्तार
By : hashtagu, Last Updated : December 5, 2025 | 4:15 pm
रायपुर: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम (Raipur stadium) में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए वनडे मैच के दौरान एक फैन ने सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए मैदान में प्रवेश किया और Virat Kohli के पास जाकर उनके पैर छू लिए। आरोपी युवक Chandprakash Banjare (24 वर्षीय) नकटा गांव का रहने वाला है। घटना के बाद उसे तुरंत हिरासत में लिया गया और थाना Mandir Hasaud Police Station ले जाकर उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 170 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के दौरान सुरक्षा के ऐसे उल्लंघन को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 3 दिसंबर को हुए इस मैच में तेजी से वायरल हुए वीडियो में दिखा कि Banjare मैदान में पढ़कर सीधे कोहली के पास पहुंचा और उनका पैर छूने लगा। सुरक्षा कर्मचारियों ने तुरंत उसे मैदान से बाहर निकाला।
पुलिस पूछताछ में युवक ने कबूला कि वह कोहली का बड़ा प्रशंसक है और उनसे मिलने की तीव्र इच्छा हुई। उसने बताया कि उनके शतक (हैचवीं अंतरराष्ट्रीय शतक) के बाद उत्साह में वह ऐसा करना चाह गया। लेकिन सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत इस घटना को गंभीर अपराध माना गया।
इस घटना से मैच के माहौल में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई थी लेकिन सुरक्षा टीम ने तुरंत कार्रवाई की और स्थिति को काबू में किया। मैच फिर सामान्य रूप से जारी रहा। हालांकि इस तरह का जोश और प्रशंसकता, एक फुटबॉल या क्रिकेट फैन के उत्साह को दर्शाती है, लेकिन खेल और खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिहाज से यह घटना समीक्षा और सुधार की मांग करती है।