मंत्री ‘लक्ष्मी राजवाड़े’ का पहला विभागीय निरीक्षण! दिए आवश्यक निर्देश

By : hashtagu, Last Updated : January 4, 2024 | 6:15 pm

  • बालिका गृह, नारी निकेतन और सखी सेंटर का किया आकस्मिक निरीक्षण
  • रायपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े (Women and Child Development Minister Lakshmi Rajwade) ने आज राजधानी स्थित शासकीय बालिका गृह, नारी निकेतन और सखी सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण (Random inspection) किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बालिकाओं और महिलाओं को हर जगह सुरक्षा का अहसास होना चाहिए, इसके लिए उचित वातावरण और आवश्यक व्यवस्था होनी चाहिए।

    लक्ष्मी रजवाड़े ने बालिकागृह की बच्चियों से बात कर उनकी दिनचर्या, पढ़ाई और अन्य विषयों पर चर्चा की। उन्होंने बालिकाओं द्वारा तैयार किए गए सजावटी सामानों को देखा और उनका हौसला बढ़ाया। रजवाड़े ने नारी निकेतन और सखी सेंटर पहुंचकर भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और महिलाओं की हर संभव मदद के लिए कहा।

    यह भी पढ़ें : नई सरकार के नए ‘जनसंपर्क आयुक्त’ बने मयंक श्रीवास्तव! दीपांशु काबरा ने ‘सौंपा’ कार्यभार